▪️ विजय सावरकर, मुलताई
मुलताई के सीएम राइज स्कूल में अंबेडकर वार्ड, तिलक वार्ड और ताप्ती वार्ड के मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर दिव्यांग मतदाता के लिए व्हीलचेयर की कोई व्यवस्था नहीं थी। जिसके कारण दिव्यांग मतदाताओं को सहारे से वोट डालने जाना पड़ा।
संतरा मंडी ताप्ती वार्ड निवासी कमलाबाई बेले 70 साल पैरालिसिस अटैक के कारण चल नहीं पाती हैं। उनके पुत्र सतीश ने बताया कि मां को सहारा देकर स्कूल के गेट से मतदान के अंदर तक लाया। इसी दौरान निरीक्षण करने एक्सीलेंस स्कूल पहुंचे अपर कलेक्टर को पत्रकारों ने मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं को हो रही परेशानी से अवगत कराया। अपर कलेक्टर ने एसडीएम को व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। अपर कलेक्टर के निर्देश के बाद मतदान केंद्र पर एक व्हीलचेयर पहुंची।