मंदिर की दान पेटी से चुराए हजारों रुपए, देवी का मंगलसूत्र और चांदी की 10 आंखें: प्रतिमा को लगाई आंखें भी निकालने का प्रयास

  • अंकित सूर्यवंशी, आमला
    बैतूल के आमला शहर में रेलवे बांध रमली मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर में बीती रात अज्ञात आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी यहाँ दान पेटी से हजारों रुपये और भगवान को चढ़ाई गई चांदी की 10 आंखें चुरा ले गया। देवी जी को पहनाया मंगलसूत्र भी चोरी कर लिया है। यही नहीं देवी जी की चांदी की आंखें निकालने की कोशिश भी की गई। मंदिर में चोरी की इस घटना से श्रद्धालुओं में खासा आक्रोश है।

    जानकारी के मुताबिक मंदिर के पुजारी सीताराम चौहान आज सुबह मंदिर पहुंचे तो पाया कि मंदिर के पिछले दरवाजे का एक पल्ला टूटा हुआ है। दान पेटी और मंदिर में बने कमरे का भी दरवाजे का ताला खुला था। दान पेटी में तीन से चार हजार रुपये की दान राशि थी। जिसे अज्ञात चोर ने ताला तोड़ कर चुरा ली। इसके अलावा मंदिर की पुताई के लिए रखे 3-4 हजार रुपये पर भी चोर ने हाथ साफ कर दिया।

    मंदिर परिसर में बने एक कमरे के दरवाजे का ताला टूटा मिला है। जिसमें भगवान को चढ़ावे की सामग्री रखने की पेटी थी। इस पेटी में से चांदी से बनी पांच जोड़ी (दस) आंखें थीं। उन्हें भी अज्ञात चोर ने चुरा लिया है। मंदिर के पीछे लगे दरवाजे में से एक पल्ला निकला हुआ है।

    वहीं स्थित माँ दुर्गा के मंदिर से भी दान पेटी में से राशि व माता जी के गले का मंगलसूत्र भी चुराया है। मूर्ति में लगी हुई चांदी की आंखों को नुकीली धार वाली लकड़ी से निकालने का प्रयास किया गया। किंतु चोर इसे निकालने में सफल नहीं हो पाया। सूचना मिलते ही पुलिस मंदिर पहुंची और जांच में जुट गई है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment