भौंरा के पास भीषण हादसा : बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत और एक गंभीर घायल

  • नवील वर्मा, शाहपुर
    बैतूल-भोपाल नेशनल हाइवे पर सोमवार को शाम को एक भीषण हादसा हो गया। इसमें एक ट्रक की टक्कर से 2 युवकों के मौके पर ही मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना पुलिस को मिली है।

    इस पर भौरा चौकी से स्टाफ मौके पर पहुंचा और घायल युवक को शाहपुर अस्पताल पहुंचाया है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। इधर ट्रक चालक टक्कर मार कर फरार हो रहा था। उसे एक बाइक सवार ने पीछा कर पकड़ा।

    हादसा भौरा की सूखी नदी के पास हुआ है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि तीनों युवक कौन और कहां के हैं और कहां जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर युवकों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। घायल युवक भी बोलने की स्थिति में नहीं है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment