Betul: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक भीषण हादसा हो गया। हाईवे से गुजर रही एक मोटर साइकिल को पहले तो एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद उसी बाइक पर ट्रक पलट गया। हादसा बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे 59-ए पर स्थित बेला जोड़ पर हुआ। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। उसे भोपाल रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार रात्रि 9 बजे जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेला जोड़ पर स्थित रौनक ढाबा के पास धान के कोडा से लदा ट्रक बाइक सवार पर पलट गया। इस दुर्घटना में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया जिसे भोपाल रेफर कर दिया है। हादसे में बाइक ट्रक के नीचे दब कर चकनाचूर हो गई।
चिचोली पुलिस के मुताबिक इंदौर नेशनल हाईवे मार्ग के बेला जोड़ के रौनक ढाबा के समीप बैतूल की ओर से धान का कोडा भर कर हरदा की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक मोटर साइकिल के ऊपर ही पलट गया। इस हादसे में बोडरैयत निवासी सुक्कल पिता कालु उईके 50 साल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं शंकर उईके निवासी चुनाहजूरी चिखली 35 साल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को पहले चिचोली अस्पताल लाया गया। उसकी हालत गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है। मोटर साइकिल अभी भी ट्रक के नीचे दबी हुई है। मोटर साइकिल ट्रक में दबने से चकनाचूर हो गई है। बताया जाता है कि बोडरैयत निवासी सुक्कल अपने रिश्तेदार शंकर के घर चिखली गया। उसे शंकर मोटर साइकिल से उसके घर पहुंचाने बोड रैयत जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
आठनेर में बिजली पोल से बाइक टकराने से हुई थी शिक्षक की मौत
इससे पहले रविवार रात में आठनेर थाना के गेहूंबारसा-रजापुर जोड़ पर बाइक सवार शिक्षक की बाइक बिजली के पोल से टकरा गई थी। इस हादसे में शिक्षक की मौके की मौत हो गई थी। इस हादसे में ग्राम चिखली माल निवासी नामदेव सूर्यवंशी शिक्षक की मौत हुई थी। उक्त शिक्षक कुंदा माल के स्कूल में पदस्थ थे। वे गेहूंबारसा से रजापुर के रास्ते मोटर साइकिल से आ रहे थे। तभी अचानक मोटर साइकिल बिजली के पोल से टकरा गई। जिसके बाद घटना स्थल पर ही शिक्षक की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।