• नवील वर्मा, शाहपुर
bear attack on farmer : बैतूल जिले की जनपद पंचायत शाहपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मूढ़ा के टेटरमाल में एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया है। हमले से युवक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती किया गया। जहां पर उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को अपने बैलों को ढूंढने के लिए जंगल गए ओमकार इवने पिता राम कृष्ण इवने पर जंगल में भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले से ओमकार के दोनों हाथ एवं सर पर चोट आई हुई है। ओमकार भालू के हमले से अपनी जान बचा कर घर की ओर भागा।
घर पहुंचने पर परिवार के सदस्यों को भालू के हमले की जानकारी दी। इसके बाद परिवार के सदस्यों की मदद से ओमकार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार भालू के हमले से सर में तथा दोनों हाथो में एवं उल्टे हाथ के दो उंगलियों में चोट आई हुई है। उल्लेखनीय है कि जिले में भालू के लगातार हमले हो रहे हैं। पिछले दिनों प्रभात पट्टन ब्लॉक में एक किसान पर हमला कर भालू ने उसकी दोनों आंखें निकाल ली थी। किसान को गंभीर हालत में नागपुर में भर्ती कराया गया है।