houses collapsed due to heavy rain : लगातार बारिश से आलमगढ़ में ढहे तीन मकान, प्रभावित परिवारों ने की मुआवजे की मांग

बैतूल (Betul Update)। जिले में लगातार हो रही बारिश अब नुकसान पहुंचाने लगी है। चिचोली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली कुरसना पंचायत के आलमगढ़ में 3 मकान भारी बारिश के कारण ढह गए (houses collapsed due to heavy rain : )। इससे भर बारिश में इन परिवारों के पास सिर छिपाने को भी जगह नहीं बची। प्रभावित परिवारों ने मुआवजा दिए जाने की मांग की है। जिले में लगातार 3 दिन से बारिश हो रही है। इससे अन्य जगह भी नुकसान पहुंचने लगा है।

लगातार हो रही बारिश ने एक ओर जहां जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित (severely affected life) किया है वहीं अब यह लोगों को खासा नुकसान भी पहुंचा रही है। चिचोली की कुरसना पंचायत में आलमगढ़ गांव के 3 मकान इसी निरंतर और भारी बारिश के कारण ढह गए हैं। कांग्रेस नेता और समाजसेवी अकरम पटेल ने बताया कि यहां के जावेद पिता सुभान खान, पिंटू पिता उमंग सिंह और अमजद पिता मेहताब खान के मकान लगातार हो रही बारिश के कारण ढह गए हैं। इन तीनों परिवारों के पास अब सिर छिपाने और सोने-बैठने के लिए भी सुरक्षित जगह नहीं बची है। इन परिवारों को लगातार हो रही बारिश में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन परिवारों ने जल्द से जल्द शासन से उचित सहायता की मांग की है।

इधर जिले भर में लगातार बारिश चालू है। बीते 24 घंटे में जिले में 35.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा 75 मिलीमीटर बारिश भीमपुर में हुई है। वहीं घोड़ाडोंगरी में 50 मिलीमीटर बारिश हुई है। इनके अलावा बैतूल में 25, चिचोली में 38.4, शाहपुर में 36.2, प्रभातपट्टन में 23.3, आमला में 36, भैंसदेही में 20, आठनेर में 20.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। अभी तक जिले में 1295.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जबकि जिले की औसत सामान्य वर्षा 1083.9 मिलीमीटर है। बीते साल आज तक की स्थिति में 730.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी।

भारी बारिश की चेतावनी बैतूल जिले के लिए भी थी। अन्य कुछ जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। बैतूल जिले में हालांकि अवकाश तो घोषित नहीं किया गया, लेकिन मौसम के मिजाज को देखते हुए अधिकांश बच्चे स्कूल नहीं गए हैं। लगातार बारिश से जनजीवन भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। लोगों के रोजमर्रा के कामों पर खासा असर पड़ा है। इधर मौसम के मिजाज अगले कुछ दिन इसी तरह रहने की संभावना जताई जा रही है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News