लंबे समय से हो रही मांग आखिरकार पूरी हो गई है। आज मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने बैतूल जिले के सभी महाविद्यालयों को छिंदवाड़ा से हटाकर वापिस बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में जोड़े जाने का कैबिनेट प्रस्ताव पारित कर दिया है। लंबे, दीर्घ संघर्ष व मांग के बाद अंतत: बैतूल जिले के सभी महाविद्यालय छिंदवाड़ा से हटाकर पुन: बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में सम्मिलित कर दिए गए हैं।
यह जानकारी छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के एक्जीक्यूटिव कौंसिल मेंबर व विदेश विभाग में राजभाषा सलाहकार प्रवीण गुगनानी ने दी। इसके साथ ही उन्होंने इस कार्य के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भाजपा मप्र, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, शिक्षा मंत्री मोहन यादव व समूचे प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी से बैतूल जिले के कॉलेजों को जोड़े जाने से छात्र-छात्राओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसके चलते छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी से जोड़े जाने के बाद से ही लगातार यह मांग उठ रही थी कि जिले के कॉलेजों को पुन: बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से संबद्ध किया जाएं। श्री गुगनानी भी इसके लिए प्रयास कर रहे थे। आखिरकार उनके प्रयास रंग लाए और जिले के हजारों छात्र-छात्राओं को राहत मिल गई है।