पांच दिन तक बंधक बनाकर युवती से दुष्कर्म, बेसुध मिली, अस्पताल में कराया भर्ती

By
Last updated:

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881

    बैतूल में एक युवती को बंधक बनाकर उसके साथ पांच दिनों तक दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने पीड़िता का मोबाइल छीन लिया था और ताला बंद करके उसे कमरे में कैद रखा। पीड़िता पुलिस को बेसुध अवस्था में मिली। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

    जानकारी के अनुसार बैतूलबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय युवती को ढाेंढवाड़ा निवासी पवनराज फुहारे दो नवंबर को शादी का झांसा देकर अपने दोस्त के टिकारी स्थित किराए के मकान में ले गया। यहां पर उसे दुराचार का शिकार बनाया। दूसरे दिन जब युवती ने घर जाने के लिए कहा तो उसे जान से मारने की धमकी देकर माेबाइल छीन लिया और कमरे में ताला बंद कर दिया गया।

    सात नवंबर तक युवती को कमरे में बंधक बनाकर लगातार दुराचार का शिकार बनाने के बाद जब उसने छोड़ देने की मिन्नतें की तो आरोपी पवन ने योजनाबद्ध तरीके से उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि बस में बिठाकर शाहपुर बस स्टैंड पर छोड़ दूंगा। यहां से सीधे शाहपुर थाना पहुंच जाना और पुलिस को यह बता देना कि वह घर से कहीं चली गई थी।

    7 नवंबर को आरोपी ने उसे शाहपुर बस स्टैंड पर छोड़ा और युवती शाहपुर थाना पहुंच गई। बैतूलबाजार थाना क्षेत्र की निवासी होने पर पुलिस ने थाना में सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी के मामलों की पड़ताल की तो 3 नवंबर को ही 20 वर्षीय युवती के गायब होने की परिजनों ने सूचना दी थी जिस पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी।

    बैतूलबाजार पुलिस ने शाहपुर पहुंचकर युवती को अपने साथ थाना लाया। वह बेसुध अवस्था में थी और कुछ बोल भी नहीं पा रही थी। इस पर तत्काल ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    दो दिन बाद उसकी हालत में सुधार होने पर नौ नवंबर को पुलिस ने बयान दर्ज कर आरोपी पवन राज के खिलाफ धारा 376, 343, 506 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह बैतूल में जूते-चप्पल की दुकान पर काम करता है ।

    शादी का झांसा देकर आरोपी पीड़िता को अपने दोस्त के किराए के मकान में ले गया। यहां पर उसे दुराचार का शिकार बनाया। दूसरे दिन जब युवती ने घर जाने के लिए कहा तो उसे जान से मारने की धमकी देकर माेबाइल छीन लिया और कमरे में ताला बंद कर दिया। सात नवंबर तक युवती को कमरे में बंधक बनाकर लगातार दुराचार का शिकार बनाने के बाद जब उसने छोड़ देने की मिन्नतें की तो आरोपित पवन ने योजनाबद्ध तरीके से उसे जान से मारने की धमकी दी और बस में बिठाकर शाहपुर बस स्टैंड पर छोड़ दिया।
    एबी मर्सकोले, टीआई, बैतूल बाजार

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment