बोलेरो ने ऐसी मारी टक्कर कि ट्रैक्टर के हो गए दो टुकड़े, फोरलेन पर हादसा

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में फोरलेन पर शुक्रवार सुबह सौसर नगर परिषद सीएमओ का बोलेरो वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। उनके वाहन ने एक ट्रैक्टर को ऐसी टक्कर मारी जिससे ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। इस दुर्घटना में सीएमओ बाल-बाल बचे। इस मामले की जांच बैतूल बाजार पुलिस कर रही है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा बैतूल-नागपुर फोरलेन पर बैतूल बाजार के पास वंश ढाबे के आगे हुआ। सौसर नगर परिषद के सीएमओ सुरेंद्र कुमार बोलेरो जीप क्रमांक एमपी-18/सीए-0332 से भोपाल मीटिंग में जा रहे थे। इसी दौरान वंश ढाबे के आगे एक महिंद्रा ट्रैक्टर-ट्रॉली गन्ना लेने खेत जा रहा था। पीछे से आ रही बोलेरो जीप ट्रैक्टर में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। बोलेरो जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई।

    सीएमओ के बोलेरो वाहन चालक रामभाऊ उइके ने बताया कि वह सीएमओ को लेकर भोपाल जा रहा था। इसी दौरान उनका बोलेरो वाहन सामने चल रहे ट्रैक्टर में जा घुसा और घटना हो गई। किसी को कोई चोट नहीं आई है। इसके बाद सीएमओ सुरेंद्र कुमार दूसरे वाहन से भोपाल रवाना हो गए थे।

    इधर ट्रैक्टर चालक मनीष राठौर ने बताया कि उसका ट्रैक्टर नया ही था। महिंद्रा कंपनी का वह अपने खेत पर गन्ना लेने जा रहा था। खेत की ओर मुड़ने लगा उसी दौरान पीछे से आ रही बोलेरो जीप उल्टे साइड ट्रैक्टर में आ घुसी। इससे ट्रैक्टर बीच से टूटकर दो हिस्सों में बंट गया। ट्रैक्टर टूटने से उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है।

    दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बैतूल बाजार पुलिस जांच कर दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को थाने लेकर आई। यहां ट्रैक्टर मालिक और बोलेरो चालक ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment