बोलेरो और मोटर साइकिल की भिड़ंत: दो घायल, एक गंभीर

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में बीती रात एक और हादसा हो गया। आष्टी जोड़ पर एक बोलेरो पिकअप और मोटर साइकिल के बीच टक्कर हो गई। इससे बाइक सवार 2 लोग घायल हो गए। इनमें से एक का पांव फ्रेक्चर हो गया है। सूचना मिलने पर 100 डायल भी मौके पर पहुंची।

    पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोंटू पिता झामलाल कवड़े (20) और सचिन पिता शिवकुमार उइके (10) निवासी छिंदवाड़ सोमवार रात में बेलकुंड से हिडली जा रहे थे। दूसरी ओर एक ट्रैक्टर खराब हो जाने पर उसे बोलेरो पिकअप से टो करके लाया जा रहा था।

    आष्टी जोड़ पर मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। बाइक चला रहे युवक का एक पांव हादसे में फ्रेक्चर हो गया है। राहगीरों ने हादसे की सूचना 100 डायल को दी।

    इस पर आठनेर थाना से 100 डायल के पायलट सोनू पाटनकर और नगर सैनिक हेमराज घटना स्थल पर पहुंचे। हालांकि तब तक घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच चुके थे। वे स्वयं ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए हैं।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment