बुधवार को आमला रेलवे डैम में दो बच्चों के डूबने की घटना के बाद गुरुवार को डैम में डूबने की एक और घटना हो गई। आमला थाना क्षेत्र के ग्राम चुटकी में बैलों को नहलाने के लिए डैम पर गया एक युवक डूब गया। शुक्रवार सुबह उसकी तलाश करने के लिए एसडीआरएफ की टीम चुटकी गांव पहुंची है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चुटकी निवासी तुलाराम उइके (35) कल अपने बैलों को पानी पिलाने और नहलाने के लिए गांव के पास ही स्थित डैम पर गया था। यहां बैलों को नहलाते समय उसका पांव फिसला और वह गहरे पानी में चला गया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिल सका। इसके बाद एसडीआरएफ को सूचना दी गई। इस पर आज सुबह एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और तलाश शुरू की है।