धर्मांतरण को लेकर बैतूल में लगातार बवाल का दौर जारी है। अभी तक आरोप-प्रत्यारोप चल रहे थे। लेकिन, आज हिन्दू संगठनों ने सीधा आरोप लगाया है कि बैतूल शहर में ही धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा है। हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जब इसे रुकवाने पहुंचे तो हमला कर दिया गया। इस मामले की शिकायत करने कुछ पदाधिकारी गंज थाना प्रभारी से भी मिले और शिकायत की।
हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष राजू तुमडाम ने बताया कि बैतूल के कत्तलढाना में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। जहां एक घर में लोगों को प्रार्थना के लिए एकत्रित कर धर्मांतरण किया जा रहा था। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को दी गई। इसके बाद कार्यकर्ता लोगों के साथ उस मकान में पहुंचे जहां धर्मांतरण कराया जा रहा था।
इस पर धर्मांतरण करा रहे लोगों ने विवाद कर हमला कर दिया। हमले में हिन्दू जागरण मंच के विभाग संयोजक मोनू साहू का गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया गया। हमले के बाद आरोपी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। बताया गया कि इस मकान में प्रति रविवार भीड़ एकत्रित होती है। आज भी आधा सैकड़ा से अधिक लोग जुटे थे। कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों को ईसाई धर्म के प्रचार संबंधी पर्चे भी बांटे गए थे।
कुछ दिन पूर्व ही बैतूल में ईसाई महासभा द्वारा रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया था। उसके तुरंत बाद ही धर्मांतरण का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद हिन्दूवादी नेता प्रवीण गुगनानी, रवि लोट, निक्की प्रधान, दीपक मालवीय, पवन मालवीय, मोनू साहू, भावेश चढ़ोकार, सागर करकरे, ने गंज थाना पहुंचकर पुलिस विभाग से संगठन के पदाधिकारियों के साथ हुई मारपीट एवं धर्म परिवर्तन के मामले में उचित कार्यवाही हेतु निवेदन किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित शिवम् आजाद, योगेश आजाद, बंटी आरसे, निक्की राजपूत, लोकेश साहू, अभिषेक धोटे, श्रेयांश चौहान, अभिषेक घोटे, विवेक साहू, ऋषि भार्गव, मनोज देशमुख (नगर कार्यवाह) आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गंज थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा के अनुसार सुंदर पवार, राजेंद्र चंडालिया,आकाश बरबड़े, बस्तीराम अहाके, तारा चंडालिया एवं रितु मसीह के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। गौरतलब है कि हाल ही में भैंसदेही थाना में भी धर्मांतरण को लेकर कुछ लोगों पर एफआईआर हुई थी।