Betul ki anokhi sadak : बैतूल की अनोखी सड़क, वाहन ही नहीं बल्कि चला सकते हैं नाव भी, तैराकी का भी ले सकते मजा

• उत्तम मालवीय, बैतूल
यूं तो भारत ही नहीं दुनिया भर में सड़क का निर्माण वाहनों और लोगों की पैदल आवाजाही के लिए होता है। लेकिन, बैतूल जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना के इंजीनियरों और ठेकेदार ने एक अनोखा करिश्मा कर दिखाया है। उन्होंने ऐसी सड़क बना डाली है जिस पर अन्य मौसम में जहां वाहन दौड़ाए जा सकते हैं वहीं बारिश में नाव भी चलाई जा सकती है। यही नहीं किसी को तैराकी का शौक है तो वह अपना यह शौक भी पूरा कर सकता है। चमत्कारों से भरी यह सड़क है बैतूलबाजार से बुंडाला होते हुए मलकापुर पहुंच मार्ग।

दरअसल, इस योजना के तहत सड़क के निर्माण में ठेकेदारों की मनमानी और अफसरों की लापरवाही जनता के लिए मुसीबतों का सबब बन रही है। कहीं सड़कें उधड़ रही हैं तो कहीं पर तलैया बन रहे हैं। इस मार्ग का नवीनीकरण हाल ही में प्रधानमंत्री सड़क योजना क्रियान्वयन इकाई (Prime Minister’s Road Scheme Implementation Unit) द्वारा कराया गया था।

यह भी पढ़ें… Pani me dooba railway track : पानी में डूबा रेलवे ट्रैक, इटारसी-होशंगाबाद में रोकी गईं ट्रेनें, नेशनल हाईवे भी घंटों रहा बंद

नहीं निकल पाता नाली से पानी

इस मार्ग पर डामरीकरण के साथ पटरियों और बरसात के पानी की निकासी का काम करना था। ठेकेदार ने जिम्मेदार अफसरों के तथाकथित संरक्षण के कारण बैतूल-नागपुर फोरलेन के पुल के नीचे और सापना जलाशय की नहर के सायफन के पास नाली का निर्माण ऐसा किया है कि उसमें पूरा पानी ही नहीं निकल पाता है।

यह भी पढ़ें…Jila panchayat chunav parinam : जिन्होंने मना लिया था जश्न, वे हुए मायूस, जिपं सदस्यों के चुनाव परिणाम घोषित, देखें कहां किसे मिली जीत

दो से तीन फीट भरा रहता है पानी

तेज बारिश के कारण सड़क पर करीब 100 फीट के हिस्से में दो से तीन फीट पानी भरा जाता है। इससे आवाजाही प्रभावित हो रही है। किसानों ने बताया कि सड़क के इस हिस्से में जरा सी बारिश होने पर पानी भर जाता है। लोगों को इस पानी के बीच से बाइक निकालने में दुर्घटना का शिकार होने का डर बना रहता है। पैदल आवाजाही भी बंद हो जाती है।

यह भी पढ़ें… Best Mileage Bikes : यह बाइक्स देती है सबसे बेहतरीन माइलेज, महंगे पेट्रोल की बिलकुल खत्म हो जाएगी टेंशन

यहां से तैर कर जाएं या नाव लाएं

किसान तल्ख अंदाज में सवाल करते हैं कि इस हिस्से से निकलने के लिए हम तैर कर जाएं या नाव लेकर आएं? किसानों ने कलेक्टर से प्रधानमंत्री सड़क योजना क्रियान्वयन इकाई के अधिकारियों को सड़क के दोनों ओर व्यवस्थित नाली का निर्माण कराने और वर्तमान में पानी निकासी की व्यवस्था बनाने के निर्देश देने की मांग की है।

यह खबर आपने लोकप्रिय समाचार वेबसाइट https://www.betulupdate.com/ पर पढ़ी।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment