जिसका अंदेशा था, आखिर वही हो रहा है। बैतूल में भी कोरोना विस्फोट (corona explosion) होना शुरू हो ही गया है। बुधवार रात तक जिले में 13 नए केस (case) मिल चुके हैं। इससे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 23 पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें… एमपी में कोरोना का महाविस्फोट: 24 घण्टे में 1033 केस
सीएमएचओ (CMHO) डॉ. एके तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नए 13 प्रकरण आए हैं। इससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। जिनमें मुलताई और चिचोली में 4-4, आमला में 3, बैतूल व प्रभातपट्टन में 1-1 नया केस आया है।
यह भी पढ़ें… कोरोना के चलते बैतूल में लागू हुईं कई बंदिशें, आदेश जारी
आज के 13 नए मरीजों में यह शामिल
आज मिले मरीजों में 41 वर्षीय महिला बोड़खी आमला, 19 वर्षीय पुरुष प्रभात पट्टन, 29 वर्षीय पुरुष टिकारी बैतूल, 31 वर्षीय पुरुष गौठाना बैतूल, 52 वर्षीय महिला हसलपुर आमला, 42 वर्षीय पुरुष चिचोली, 30 वर्षीय महिला चिचोली, 12 वर्षीय बालक चिचोली, 5 वर्षीय बालक चिचोली, 28 वर्षीय पुरुष मुलताई, 21 वर्षीय पुरुष मुलताई, 25 वर्षीय पुरुष मुलताई और 28 वर्षीय पुरुष मुलताई शामिल हैं।
यह भी पढ़ें… सावधान… बैतूल और आमला में मिले 2 पॉजिटिव, पड़ोस में ओमीक्रॉन की एंट्री
लगातार बढ़ रहे मरीजों से चिंता
पुराने केसों को मिलाकर यह संख्या 23 हो गई है। 5 जनवरी तक प्राप्त बुलेटिन में तादाद 10 बताई जा रही थी। लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या अब सभी के लिए खासी चिंता का विषय बन गई है। लोग अपनी सेहत को लेकर खासे चिंतित होने लगे हैं।
यह भी पढ़ें… बैंक कर्मी दोनों डोज लगने पर भी पॉजिटिव, बाकी स्टाफ की यह आई रिपोर्ट
जांच हुई शुरू, सैंपलिंग बढ़ाई
जिले में बढ़ रहे मरीजों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अब महाराष्ट्र सीमा (maharashtra border) पर आज से स्क्रीनिंग (scrining) शुरू करवाने का दावा किया है। कोरोना नोडल डॉ. सौरभ राठौर ने बताया कि महारष्ट्र बॉर्डर के खोमई, प्रभातपट्टन, खम्बारा समेत रेलवे स्टेशनों (railway station) पर जांच टीमें लगाई गई है। बस स्टैंड पर भी स्क्रीनिंग, सैंपलिंग शुरू कराई जा रही है। इसके साथ ही सैंपलिंग की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। इसे एक हजार से बढ़ाकर 14 सौ किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें… बैतूल में एक और कोरोना पॉजिटिव, लगातार बढ़ रहा खतरा