बैतूल। जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। यह मरीज उस क्षेत्र में मिला है, जहां जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव मिला था। यह मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबिक सर्दी, खांसी, जुकाम के बाद फीवर क्लीनिक में उसका सैंपल लिया गया था। युवक को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। तीन दिन पहले सर्दी, खांसी की शिकायत के बाद फीवर क्लीनिक पर इलाज कराने आए 20 साल के युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। सोमवार को आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया है। सीएमएचओ डॉ. एके तिवारी ने बताया कि युवक अपनी मां के साथ गांव में ही रहता है। उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। मेले में जरूर वह घूमता रहा था। उसकी मां का सैंपल निगेटिव आया है। एहतियात के तौर पर 12 अन्य लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया है। युवक को कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं।
बैतूल जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला
उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com