बैतूल के सुनील हिरानी बने इस्पात निगम के स्वतंत्र निदेशक

सीए सुनील हिरानी
  • उत्तम मालवीय (9425003881)
    बैतूल।
    बैतूल के प्रतिष्ठित चार्टर्ड एकाउंटेंट सुनील हिरानी को भारत सरकार की ओर से एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें भारत सरकार के ‘नवरत्नों’ में से एक और केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ‘राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड’ ( RINL ) के निदेशक मण्डल (Board Of Directors) में स्वतंत्र निदेशक (independent director) के रूप में नियुक्त किया गया है। इस सम्बंध में मिनिस्ट्री ऑफ स्टील के डिप्टी सेक्रेटरी आशीष शर्मा ने आदेश जारी कर दिए हैं। श्री हिरानी का कार्यकाल 3 वर्षों का होगा। श्री हिरानी के साथ ही उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी घनश्याम सिंह पटेल को भी बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक बनाया गया है। यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर श्री हिरानी को जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, शुभचिंतकों और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने बधाई दी है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment