• उत्तम मालवीय, बैतूल
तपती गर्मी में राहगीरों को पानी उपलब्ध करा कर उनके कंठ तर करने बैतूल की समाज सेविकाओं ने पहल की है। विशाल युवा हिंदू वाहिनी (महिला प्रकोष्ठ) द्वारा शनि मंदिर गंज में प्याऊ की शुरुआत की है। इससे अब राहगीरों के साथ ही मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भी पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
विशाल युवा हिंदू वाहिनी की और से राष्ट्रीय महासचिव तूलिका पचौरी, राष्ट्रीय सचिव सोनल पाटिल, प्रदेश उपाध्यक्ष साक्षी शर्मा, जिला अध्यक्ष दीपाली कौशिक, कोमल लुधियानवी, अनामिका मालवीय, बिंदु पवार, पल्लवी भल्ला की ओर से मंदिर प्रांगण में मटके रखकर प्याऊ की व्यवस्था की गई है। जिससे राहगीरों को ठंडा पानी मिल सकेगा। जिला अध्यक्ष श्रीमती दीपाली कौशिक द्वारा बताया गया कि और भी कई मंदिरों में प्याऊ की व्यवस्था विशाल युवा हिंदू वाहिनी द्वारा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचल से आने वाले लोगों के लिए यह प्याऊ विशेषकर बेहद आवश्यक है। इसकी वजह है कि वे बोतल का पानी खरीद कर नहीं पी सकते हैं। वहीं वे होटलों में जाकर भी पानी नहीं पी पाते हैं। ऐसे में पानी के लिए परेशान होते रहते हैं। बैतूल चूंकि मुख्यालय है, इसलिए यहां आसपास के ग्रामीण अंचलों से रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है। इसलिए यह प्याऊ शुरू किए जा रहे हैं।