बैतूल। बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे पर बुधवार दोपहर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। आलमगढ़ में एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इससे बाइक सवार महिला की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक और दो बालिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को डायल 100 ने चिचोली अस्पताल पहुंचाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोडरैयत निवासी कमल वटके अपनी पत्नी रुक्मणि और दो छोटी-छोटी बेटियों के साथ तेरहवीं के एक कार्यक्रम में शामिल होने जाड़ीढाना गांव जा रहा था। आलमगढ़ से समाजसेवी अकरम पटेल ने बताया कि आलमगढ़ में बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
इससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। बाइक पर सवार चारों लोग भी गिर गए। कमल की पत्नी रुक्मणि का सिर रोड पर टकराया और फट गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने डायल 100 को हादसे की सूचना दी। इस पर डायल 100 ने मौके पर पहुंच कर तीनों घायलों को चिचोली अस्पताल पहुंचाया है।