हादसे में एक और मौत : बैतूल-इंदौर हाइवे पर डिवाइडर से टकराई बाइक, महिला की दर्दनाक मौत, दो बच्चों समेत चालक घायल

बैतूल। बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे पर बुधवार दोपहर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। आलमगढ़ में एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इससे बाइक सवार महिला की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक और दो बालिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को डायल 100 ने चिचोली अस्पताल पहुंचाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोडरैयत निवासी कमल वटके अपनी पत्नी रुक्मणि और दो छोटी-छोटी बेटियों के साथ तेरहवीं के एक कार्यक्रम में शामिल होने जाड़ीढाना गांव जा रहा था। आलमगढ़ से समाजसेवी अकरम पटेल ने बताया कि आलमगढ़ में बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

यह भी पढ़ें… Weldon Braves : रफ्तार पकड़ रही ट्रेन के पहियों की चपेट में आने ही वाली थी महिला, बिजली की तरह दौड़े आरपीएफ जवान और बचा ली जान

इससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। बाइक पर सवार चारों लोग भी गिर गए। कमल की पत्नी रुक्मणि का सिर रोड पर टकराया और फट गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने डायल 100 को हादसे की सूचना दी। इस पर डायल 100 ने मौके पर पहुंच कर तीनों घायलों को चिचोली अस्पताल पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें… Portable Washing Machine : घिस-घिसकर कपड़े धोने से मिलेगी मुक्ति, यह बाल्टी ही बन जाएगी Washing Machine, कीमत भी काफी कम

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment