बैतूल (betul update)। बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर गवासेन के जंगल में बीती रात लोहे के एंगल से भरा ट्राला धूं-धूं कर जल गया। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगते ही ट्राला का ड्राइवर और हेल्पर कूद गए थे। वे सकुशल बताए जा रहे हैं। इस क्षेत्र में एक माह में यह तीसरी घटना सामने आई है। वहीं बारिश के दौरान बीच जंगल में ट्रकों में आग लगने से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
आलमगढ़ निवासी समाजसेवी अकरम पटेल ने बताया कि गवासेन और कुरसना के बीच पीपल घाट पर देर रात लगभग डेढ़ बजे लोहे के एंगल से भरे ट्राले में अचानक भीषण आग लग गई। यह ट्राला रायपुर से इंदौर की तरफ जा रहा था।
बताया जाता है कि ट्राले में आग डीजल टैंक से लगी। इसके बाद आग ने ट्रक के टायरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही ट्रक ड्राइवर और हेल्पर ट्रक छोडकर कूद गये थे। घटना में उन्हें कुछ नहीं हुआ है।
यहां देखें वीडियो कैसे धूं-धूं कर जला ट्रक
- यह भी पढ़ें: डीजल के बाद अब चोरों ने ट्रक ही चुरा लिया, हाईवे पर खड़ा था यात्री प्रतीक्षालय के पास, दर्ज कराई एफआईआर
बताया जाता है कि इस इलाके में ट्रकों में आग लगने की यह तीसरी घटना है। जंगल में इस तरह चलते ट्रकों में आग लगने की घटनाओं से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों को यह आशंका भी है कि इसके पीछे कहीं कोई साजिश तो नहीं है। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व भी इस क्षेत्र में ट्रक में आग लगने की दो घटनाएं हो चुकी हैं।