बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर धूं-धूं कर जल गया लोहे से भरा ट्राला, लगातार हो रही घटनाओं से उठ रहे सवाल

बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर धूं-धूं कर जल गया लोहे से भरा ट्राला, लगातार हो रही घटनाओं से उठ रहे सवाल

बैतूल (betul update)। बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर गवासेन के जंगल में बीती रात लोहे के एंगल से भरा ट्राला धूं-धूं कर जल गया। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगते ही ट्राला का ड्राइवर और हेल्पर कूद गए थे। वे सकुशल बताए जा रहे हैं। इस क्षेत्र में एक माह में यह तीसरी घटना सामने आई है। वहीं बारिश के दौरान बीच जंगल में ट्रकों में आग लगने से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

आलमगढ़ निवासी समाजसेवी अकरम पटेल ने बताया कि गवासेन और कुरसना के बीच पीपल घाट पर देर रात लगभग डेढ़ बजे लोहे के एंगल से भरे ट्राले में अचानक भीषण आग लग गई। यह ट्राला रायपुर से इंदौर की तरफ जा रहा था।

बताया जाता है कि ट्राले में आग डीजल टैंक से लगी। इसके बाद आग ने ट्रक के टायरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही ट्रक ड्राइवर और हेल्पर ट्रक छोडकर कूद गये थे। घटना में उन्हें कुछ नहीं हुआ है।

यहां देखें वीडियो कैसे धूं-धूं कर जला ट्रक

बताया जाता है कि इस इलाके में ट्रकों में आग लगने की यह तीसरी घटना है। जंगल में इस तरह चलते ट्रकों में आग लगने की घटनाओं से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों को यह आशंका भी है कि इसके पीछे कहीं कोई साजिश तो नहीं है। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व भी इस क्षेत्र में ट्रक में आग लगने की दो घटनाएं हो चुकी हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News