Bank jobs 2022 : सरकारी बैंकों में क्लर्क के 6035 पदों पर हो रही भर्ती, आज से करें online आवेदन

IBPS Clerk Recruitment 2022: देश विभिन्न सरकारी बैंक में क्लर्क के रिक्त पदों के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। बैंक में क्लर्क के रूप में सेवा देने के इच्छुक अभ्यर्थी IBPS की आधिकारिक वेबसाइट http://ibps.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

आईबीपीएस ने इन पदों पर भर्तियों के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आज से इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 11 सरकारी बैंकों में क्लर्क के कुल 6035 पदों को भरा जाएगा।

IBPS Clerk Recruitment 2022 : शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

यह भी देखें… India Post Recruitment 2022: अब डाक विभाग में पोस्टमैन, MTS, पीए समेत अन्य पदों पर हो रही भर्ती, 27 जुलाई तक करें आवेदन

IBPS Clerk bharti 2022: आयु सीमा

क्लर्क के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

IBPS Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के जरिए किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के जरिए योग्य होंगे। क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त, 3 सितंबर और 4 सितंबर 2022 को किया जाएगा।

यह भी देखें… Sarkari Naukari : दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए 5000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 21 जुलाई तक online कर सकते हैं आवेदन

Clerk Recruitment 2022 : ऐसे कर सकेंगे आवेदन

√ सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट http://ibps.in पर जाएं।
√ होम पेज पर दिए गए रजिट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
√ अब मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
√ आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
√ आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

Clerk Recruitment 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान

बैंक क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि 1 जुलाई 2022 है। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2022 है।

News Source :  https://www.jansatta.com/job/ibps-clerk-recruitment-2022-notification-application-process-for-clerk-posts-will-start-from-today-at-ibps-in-how-to-apply/2250393/

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment