●उत्तम मालवीय (9425003881)●
बैतूल। बैंकों में रिपेयरिंग और मेंटेनेंस का काम करते-करते दो युवक जल्द अमीर बनने की ख्वाहिश में चोर बन बैठे और एटीएम में लगी बैटरियां चोरी करने लगे। शहर में भी 4 एटीएम की बैटरी उन्होंने चुरा ली, लेकिन आखिर यहाँ वे कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने इनके पास से चोरी की 16 बैटरियां और कार बरामद की है।
कोतवाली टीआई रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक ही रात में यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और एसबीआई के एटीएम से बैटरी चोरी की घटना हुई थी। चोरी की इन घटनाओं को ट्रेस करने एक टीम बनाई गई थी। इस टीम ने कंट्रोल रूम के कैमरों की मदद से 24 घण्टे के भीतर ही आरोपी गौरव पिता गोपीलाल दुबे (35) ड्रीम सिटी इंदौर और दिलीप पिता कैलाश पटेल (30) ग्राम सिलोदा जिला इंदौर को पकड़ा गया। उनके कब्जे से चोरी की गईं 16 बैटरियां और घटना में प्रयुक्त टाटा टियागो कार बरामद की गई है। टीआई श्री हिंगवे ने बताया कि दोनों आरोपी जेगल कम्पनी में काम करते हैं और प्राइवेट बैंकों में रिपेयरिंग तथा मेंटेनेंस का कार्य करते हैं। इसके चलते इन्हें एटीएम लॉबी के बेक रूम की सम्पूर्ण जानकारी होती थी। वे बेक रूम में रखी बैटरियों के वायर को अपने पास रखे औजारों से काट लेते थे और बैटरियां चुरा लेते थे। यह बैटरियां वे अपनी कार से ले जाते थे। चोरी गई बैटरियों को स्क्रैप में बेचने की उनकी योजना था। पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है।
बैंकों में करते थे रिपेयरिंग और मेंटेनेंस, फिर चुराने लगे एटीएम से बैटरी
उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com