▪️ विजय सावरकर, मुलताई
मुलताई-बोरदेही मार्ग पर तेज गति से जा रही बोलेरो जीप के चालक ने पहले मार्ग से जा रही बाइक को टक्कर मार दी। उसके बाद पैदल चल रहे दो लोगों को टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक पर सवार तीन और पैदल चल रहे दो कुल 5 लोग लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार दोपहर में ग्राम केकड़िया निवासी उदल पिता यशवंतराव डोंगरदिए 30 साल, मंगल पिता भीमराव डोंगरदिए 25 साल और ग्राम सेमझिरा निवासी नान्हीबाई पति गोविंद चौधरी 45 साल बाइक पर सवार होकर ग्राम सेमझिरा जा रहे थे। मार्ग पर स्थित सरकारी कॉलेज के पास बोरदेही की ओर से आ रही बोलेरो जीप के चालक ने बाइक को टक्कर मारी।
उसके बाद मार्ग से पैदल जा रहे छात्र कपिल पिता उत्तमराव झरबडे 18 साल और गीतेश्वरी पिता विठ्ठल 19 साल को भी टक्कर मार दी। दुर्घटना में बोलेरो जीप का पहिया नान्ही बाई के पेट पर से चला गया। दुर्घटना में सभी घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया। जहां उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने बोलेरो जीप को पुलिस थाने में खड़ा कराया है।