Accident : तेज गति से जा रही बोलेरो ने पहले बाइक को कुचला, फिर पैदल जा रहे दो लोगों को मारी टक्कर, हादसे में 5 घायल

▪️ विजय सावरकर, मुलताई
मुलताई-बोरदेही मार्ग पर तेज गति से जा रही बोलेरो जीप के चालक ने पहले मार्ग से जा रही बाइक को टक्कर मार दी। उसके बाद पैदल चल रहे दो लोगों को टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक पर सवार तीन और पैदल चल रहे दो कुल 5 लोग लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार दोपहर में ग्राम केकड़िया निवासी उदल पिता यशवंतराव डोंगरदिए 30 साल, मंगल पिता भीमराव डोंगरदिए 25 साल और ग्राम सेमझिरा निवासी नान्हीबाई पति गोविंद चौधरी 45 साल बाइक पर सवार होकर ग्राम सेमझिरा जा रहे थे। मार्ग पर स्थित सरकारी कॉलेज के पास बोरदेही की ओर से आ रही बोलेरो जीप के चालक ने बाइक को टक्कर मारी।

यह भी पढ़ें… Industrial Corridor : बैतूल को मिलेगी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की सौगात, प्रदेश सरकार ने दिया रूट बदलने का केंद्र सरकार को प्रस्ताव

उसके बाद मार्ग से पैदल जा रहे छात्र कपिल पिता उत्तमराव झरबडे 18 साल और गीतेश्वरी पिता विठ्ठल 19 साल को भी टक्कर मार दी। दुर्घटना में बोलेरो जीप का पहिया नान्ही बाई के पेट पर से चला गया। दुर्घटना में सभी घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया। जहां उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने बोलेरो जीप को पुलिस थाने में खड़ा कराया है।

यह भी पढ़ें… Yah kaisee karyawahi : जो खुद ही दे चुके थे इस्तीफा, उन्हें कर दिया निष्काषित, अब कांग्रेस पार्टी की हो रही खासी किरकिरी

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment