बैतूल के चिचोली थाना क्षेत्र में स्थित जोगली और चंडी माता दरबार के आसपास के क्षेत्र में रविवार को पुलिस और थाना चिचोली की ब्लू गैंग ने कार्यवाही की। इस दौरान पाया गया यहां कई स्थानों पर खुलेआम अवैध रूप से शराब बनाई जा रही थी। इस दौरान 8 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार आज जिला पुलिस बैतूल व थाना चिचोली ब्लू गैंग की महिलाओं के साथ ग्राम जोगली में जाकर वहां की महिलाओं के साथ संवाद किया गया। इस दौरान अवैध शराब बेचने वाले लोगों की जानकारी प्राप्त कर उनके ठिकानों पर दबिश देकर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कायर्वाही की गई।
इसके साथ ही घर के लोगों को अवैध शराब विक्रय नहीं करने व शराब के दुष्परिणाम की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त चंडी माता मंदिर के आसपास भी अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देकर शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि इस दौरान कुल 8 प्रकरणों में 8 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।