बेखौफ होकर बनाई जा रही थी अवैध शराब, ब्लू गैंग ने बोला धावा

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल के चिचोली थाना क्षेत्र में स्थित जोगली और चंडी माता दरबार के आसपास के क्षेत्र में रविवार को पुलिस और थाना चिचोली की ब्लू गैंग ने कार्यवाही की। इस दौरान पाया गया यहां कई स्थानों पर खुलेआम अवैध रूप से शराब बनाई जा रही थी। इस दौरान 8 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

    पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार आज जिला पुलिस बैतूल व थाना चिचोली ब्लू गैंग की महिलाओं के साथ ग्राम जोगली में जाकर वहां की महिलाओं के साथ संवाद किया गया। इस दौरान अवैध शराब बेचने वाले लोगों की जानकारी प्राप्त कर उनके ठिकानों पर दबिश देकर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कायर्वाही की गई।

    इसके साथ ही घर के लोगों को अवैध शराब विक्रय नहीं करने व शराब के दुष्परिणाम की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त चंडी माता मंदिर के आसपास भी अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देकर शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि इस दौरान कुल 8 प्रकरणों में 8 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment