बैतूल शहर के गाड़ाघाट रोड पर मंगलवार शाम एक भाजपा नेता (BJP Leader) के साथ लूटपाट (Robbery) की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। दो मोटर साइकिलों से आए चार बदमाशों ने उनके जेब में रखे 7000 रुपये लूट लिए और फरार हो गए। भाजपा नेता ने मामले की शिकायत बैतूल कोतवाली थाने में की है। पुलिस ने धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें… घोड़ाडोंगरी में वृद्धा की कुल्हाड़ी मारकर नृशंस हत्या, पैरों की कड़ी लूटी
भाजपा नेता और देशबंधु वार्ड टिकारी निवासी नरेश जावलकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी स्वास्तिक पाईप के नाम से कोसमी में फैक्ट्री है। वे 15 फरवरी 2022 की शाम करीब 7 बजे अपने घर से अपनी फैक्ट्री जा रहे थे। वे जब गाड़ाघाट रोड पर शीतला मैरिज लॉन के आगे पेड़ों के पास पहुंचे तो वहां पर दो बाईक खड़ी थी।
यह भी पढ़ें… इटारसी की शिक्षिका के गले से लूटी सोने की चेन, बैतूल से यह कनेक्शन
इन मोटर साइकिलों के पास चार लोग खड़े थे। जब में उनके पास पहुंचा तो चारों ने रोड पर आकर मुझे रोका और कहा तेरी जेब में कितने पैसे हैं, निकाल। इस बीच एक व्यक्ति ने गाड़ी में लात मारी। जिससे वे गाड़ी सहित गिर गए।
यह भी पढ़ें… सारणी पावर प्लांट में लूट के आरोपियों को 4-4 साल का कठोर कारावास
इसके बाद उन में से दो लोगों ने मेरे पीछे से दोनों हाथ पकड़े और दो लोगों ने मेरी पैंट की जेब में हाथ डाले और 7000 रुपये निकाल लिये। रुपये लूट कर बदमाश तेजी से दोनों मोटर साइकिलों को स्टार्ट कर इटारसी रोड तरफ भाग गये। उनकी मोटर साइकिल आवाज से पल्सर, डिस्कवर जैसी लग रही थी।
यह भी पढ़ें… पेट्रोल पंप पर 62 हजार की लूट, 30 महीने में केवल सरगना ही मिला
लूट का शिकार होने के बाद श्री जावलकर गाड़ी स्टार्ट कर बसंत पेट्रोल पम्प के सामने पहुंचे। वहां से उन्होंने अपने साले संजय शेषकर और दोस्त कुलदीप सिंह चौहान को फोन लगा कर घटना बताई। इन लोगों के आने पर डायल 100 पर फोन किया। उनके मुताबिक बदमाशों में से दो लोग लम्बी हाईट के थे और दो लोग मीडियम हाईट के थे। चारो टोपे और मास्क लगाये हुये थे।
यह भी पढ़ें… चाकू अड़ाकर बोले- जो कुछ भी है दे दें, नहीं तो मार डालेंगे
श्री जावलकर की शिकायत पर कोतवाली पुलिस थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 392 (लूट) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि श्री जावलकर की पत्नी रेखा जावलकर पूर्व पार्षद हैं।
यह भी पढ़ें… लापरवाही की पराकाष्ठा: सराड़ पंचायत में आज तक एक भी हितग्राही को नहीं मिला पीएम आवास