गजब के ड्राइवर साहब : आयशर वाहन ने पहले बस को ठोका, वहां से हटाया तो बिजली के खंभे से टकराया

  • नवील वर्मा, शाहपुर
    बैतूल जिले के शाहपुर नगर के पतौवापुरा में बुधवार दोपहर को एक दुर्घटना हो गई। इसमें हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं आई परंतु एक बड़ा हादसा होने से टल गया। एक आयशर वाहन ने पहले एक बस को ठोका और फिर बिजली के खंभे से जा टकराया।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल से भोपाल की ओर जा रही आयशर गाड़ी क्रमांक एमपी-04/जीए-3227 माचना नदी को पार कर आगे बड़ी। आयशर वाहन के आगे जा रही बस के ड्राइवर द्वारा सवारी बिठाने के लिए गाड़ी का ब्रेक लगाया गया। वैसे ही तेज रफ्तार से पीछे आ रहे आयशर वाहन ने पीछे से बस को टक्कर मार दी।

    इससे किसी सवारी को चोट नहीं आई। हालांकि वाहन के कांच फूट गए थे। इसके बाद ट्रैफिक क्लियर किया गया। इस वाहन को जब साइड लगाया जा रहा था तभी स्टेयरिंग फेल हो गया और ब्रेक नहीं लगने के कारण वह विद्युत वितरण कंपनी के खंभे से जा टकराया।

    Tragic Accident : बरेठा घाट में बाइक पर पलटा ट्रक, दबने से महिला की हुई मौत, मोटर साइकिल चालक गंभीर

    इसके चलते एक बार पुनः और हादसा होने से बच गया। खंबे से टकरा जाने से हालांकि वाहन वहां रुक गया। अन्यथा सामने खड़े दूसरे वाहन को भी नुकसान पहुंच सकता था। जिसके बाद शाहपुर पुलिस द्वारा वाहन चालक को थाने ले जाया गया और आगे की कार्रवाई जारी है।

    2 Death in accident : मोटर साइकिलों की भिड़ंत में मासूम और युवक की मौत, पति-पत्नी गंभीर, स्टेट हाइवे पर हादसा

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment