बाहरी लोग बिगाड़ रहे बैतूल बाजार की गंगा-जमुनी तहजीब

By
Last updated:

उत्तम मालवीय (9425003881)
बैतूल। बैतूल बाजार में शनिवार को थाना पहुंचे कुछ बाहरी लोगों के द्वारा धार्मिक स्थान को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस पर दबाव बनाने का वहां के स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगों ने कड़ा विरोध किया है। शनिवार को थाने में स्थानीय लोगों ने स्पष्ट कर दिया था कि उनके गांव का मामला है और इसे वे आपस में मिलजुलकर हल करेंगे। इसमें किसी भी बाहरी व्यक्ति का दखल बर्दाश्त नही होगा।
रविवार को मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मंडल ने बैतूल बाजार थाना प्रभारी एबी मर्सकोले से मुलाकात की और बैतूल बाजार की भाईचारे की भावना को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। मुस्लिम समाज के शाहिद अली, शेख महमूद ने बताया कि कुछ बाहरी लोगों के द्वारा यह प्रचार किया गया कि धार्मिक स्थान को नुकसान पहुंचाया गया है जबकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है। बैतूल बाजार में सभी लोग आपसी भाईचारे से रहते हैं, सभी के सुख-दु:ख में साथ खड़े होते हैं। यहां के मामलों में स्थानीय लोगों को जानकारी दिए बिना ही अनावश्यक दखल दिया जा रहा है जो पूरी तरह से अनुचित है। हमारी मांग है कि पुलिस प्रशासन द्वारा बैतूल बाजार के साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर कठोर कारवाई करें। बैतूल बाजार थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि मुस्लिम समाज के लोगों ने बाहरी लोगों के द्वारा साम्प्रदायिक भावनाओं को भड़काने का कार्य करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस पर जांच की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment