बारिश से भारी तबाही : खैरवाड़ा के पास माडू डैम बहा, हुआ भारी नुकसान, तीन पुलियाएं भी बही, आवागमन हुआ ठप 

▪️ निखिल सोनी, आठनेर
Heavy devastation due to rain in betul :  बैतूल जिले में रात को एक बार फिर भारी बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश प्रभातपट्टन और आठनेर ब्लॉक में हुई है। इसके चलते इन दोनों ही ब्लॉकों में भारी नुकसान पहुंचा है। खैरवाड़ा के पास 10 साल पहले जल संसाधन विभाग द्वारा बनाए गए डैम की दीवार बह गई है। इससे खेतों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा। यही नहीं खैरवाड़ा से पाटादा तक जाने वाली पीएम सड़क और उस पर बनी पुलिया भी बह गई। आष्टी से हिड़ली गांव को जोड़ने वाली पुलिया भी बह गई। उधर मुलताई-भैंसदेही स्टेट हाईवे पर स्थित अंभोरा नदी की पुलिया भी बह गई। इससे आवागमन ठप हो गया है।

जिले में कल से ही अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। बीते 24 घंटे में जिले में औसत 30.6 मिलीमीटर बारिश आज सुबह तक हो चुकी है। सबसे ज्यादा 92.4 मिलीमीटर बारिश प्रभातपट्टन क्षेत्र में हुई है। इसके अलावा 57.1 मिलीमीटर बारिश आठनेर ब्लॉक में हुई है। यही वजह है कि इन दोनों क्षेत्रों में भारी नुकसान भी पहुंचा है।

खैरवाड़ा गांव के पास जल संसाधन विभाग ने 10 साल पहले डैम बनाया था। माडू नदी पर बनाए गए इस डैम की दीवार आज सुबह टूट कर बह गई है। डैम की दीवार बहने से खैरवाड़ा से धावड़ी, टेमनी और पाटादा को जोड़ने वाली पीएम सड़क पूरी तरह बह गई। इस सड़क पर स्थित पुलिया भी बह गई है। यही नहीं फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। किसान गुणवंत गव्हाड़े ने बताया कि डैम का पानी खेतों में आने से फसलें पूरी तरह से तबाह हो गई है। देखें वीडियो…

अंभोरा नदी की पुलिया भी बही

भारी बारिश और भीषण बाढ़ में मुलताई-भैंसदेही स्टेट हाईवे पर अंभोरा नदी पर स्थित पुरानी पुलिया भी बह गई है। यहां बीते 3 सालों से नए पुल का काम चल रहा है। लेकिन, वह आज तक पूरा नहीं हो सका है। पुलिया बहने से वाहनों की यहां कतार लग गई। इसमें कई यात्री बसें भी शामिल हैं। पुरानी पुलिया के भी बह जाने के कारण अब वाहनों को इकलहरा, डोलहन, हिड़ली, हिवरखेड़ होते हुए आष्टा, रायआमला पहुंचना होगा। इसमें लगभग 9 किलोमीटर का अतिरिक्त फेरा काटना होगा। देखें वीडियो…

आष्टी की पुलिया बही, बाढ़ से घिरा गांव

आष्टी नदी एक बार फिर माडू नदी में भीषण बाढ़ के कारण पानी से घिर गया है। निचली बस्ती में एक बार फिर पानी घुस गया है। इस बार यहां हिड़ली से आष्टी को जोड़ने वाली पुलिया भी बाढ़ के कारण बह गई है। इसके चलते इन दोनों गांवों का संपर्क भी आपस में टूट गया है। आष्टी की निचली बस्ती में इससे पहले भी इसी साल 2 बार पानी भर चुका है। इससे ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। देखें वीडियो…

भोपाल-नागपुर हाईवे रहा घंटों बंद

भारी बारिश के कारण सुखतवा के पुल से भी ऊपर से पानी जा रहा था। यही कारण है कि भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर भी घंटों तक आवाजाही बंद रही। हालांकि अब बाढ़ उतरने पर हाईवे पर आवाजाही शुरू हो गई है। गौरतलब है कि जिले भर में रात से भी तेज और भारी बारिश हो रही है। यही कारण है कि नदी-नाले उफान पर हैं।

जिले में हो चुकी इतनी बारिश

जिले में बीते 24 घंटे में आज सुबह तक 30.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। बैतूल में 34.4, घोड़ाडोंगरी में 12, चिचोली में 10.4, शाहपुर में 39, मुलताई में 35, प्रभातपट्टन में 92.4, आमला में 7, भैंसदेही में 14, आठनेर में 57.1 और भीमपुर में 5 मिलीमीटर बारिश हुई है। अभी तक कुल 948.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। यह औसत से थोड़ा ही कम है। पिछले साल अभी तक 630.6 मिलीमीटर बारिश हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *