Balatkari ko saja : नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास

• विजय सावरकर, मुलताई
तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश मुलताई ने नाबालिक बालिका का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दोषी ठहराते हुए 20 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा से दंडित किया है। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाली विशेष लोक अभियोजन अधिकारी मालिनी देशराज की।

प्रकरण की जानकारी देते हुए देशराज ने बताया कि बीते 9 मार्च 2019 को पीड़िता की मां ने अपनी नाबालिग पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई थी कि 9 मार्च को उसकी 16 वर्षीय पुत्री शौच के लिए जा रही थी। उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति नाबालिग पुत्री को कुछ सुंघाकर मोटर साइकिल पर सवार कर अपने साथ ले गया है।

यह भी पढ़ें… Sarkari Naukari : दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए 5000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 21 जुलाई तक online कर सकते हैं आवेदन

पीड़िता की मां ने घटना की जानकारी तत्काल डायल हंड्रेड वाहन को दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 का केस दर्ज कर प्रकरण की विवेचना की। विवेचना के दौरान यह खुलासा हुआ कि ग्राम वलनी निवासी संदीप पिता मनोहर सिंह राठौड़ नाबालिग को बहला-फुसलाकर और अपहरण कर सिवनी के पास एक ग्राम में लेकर गया था। जहां संदीप ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें… court decision : मारपीट के तीन प्रकरणों में न्यायालय का फैसला, दो महिलाओं सहित 5 आरोपियों को हुई सजा

नाबालिग के वापस आने के बाद पुलिस ने नाबालिग और उसके परिजनों के बयान के आधार पर संदीप राठौर के खिलाफ केस में धारा 366 376(2) एन और पॉक्सो एक्ट की धारा का इजाफा कर विवेचना उपरांत प्रकरण न्यायालय में पेश किया।

यह भी पढ़ें… court decision : पत्नी से अवैध संबंध के संदेह में की थी हत्या, बरेठा के जंगल में मिला था कंकाल, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने अभियोजन के द्वारा न्यायालय के समक्ष आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण की सुनवाई उपरांत आरोपी संदीप को धारा 363 के तहत दोषी ठहराते हुए 5 वर्ष के कठोर कारावास और एक हजार रुपए के जुर्माने से, धारा 366(ए) के तहत दोषी ठहराते हुए 5 वर्ष के कठोर कारावास और एक हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। वहीं पॉक्सो एक्ट की धारा छह के तहत 20 वर्ष के कठोर कारावास और तीन हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।

यह भी पढ़ें… court decision : पति-पत्नी ने युवक की हत्या कर फेंक दिया था जंगल में, जला दिया था शव; कोर्ट ने दोनों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment