बर्तन सड़क पर रख किया प्रदर्शन, ग्राम पंचायत हाय-हाय की नारेबाजी

  • मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
    सूरज की तपिश बढ़ने के साथ साथ अब ग्रामीण अंचलों से पेयजल संकट की आवाजें भी सुनाई देने लगी हैं। हालाकि कई गांवों में घर-घर पानी पहुंचाने की कवायद चल पड़ी है। लेकिन, बैतूल जनपद के अंतर्गत सराड ग्राम पंचायत के पीपलढाना गांव के लोग भारी जल संकट से जूझने को मजबूर हैं।

    इसी के चलते आज ग्रामीणों ने खाली बर्तन सड़क पर रख कर प्रदर्शन किया और ग्राम पंचायत हाय-हाय के नारे लगाए। यहाँ नल जल योजना सालों से ठप पड़ी है। पूर्व में पीएचई विभाग द्वारा यहाँ पीने के पानी की व्यवस्था वाटर टैंक रखकर बोरवेल से पानी पहुँचा कर की गई थी। जिससे ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध हो जाता था। लेकिन, नल जल योजना का बोर ही धंस गया है।

    अब ग्रामीणों को पीने का पानी लेने दूसरे के खेतों में जाना पड़ता है। ग्राम की शुभड़िया आहके, संतरी परते, फूलवंति आहके, राजवंती धुर्वे, शांता आहके ने बताया कि उन्हें गांव से एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। जिससे मजदूरी के लिए जाने में भी परेशानियां उठानी पड़ रही है।

    कहने को सरकार घर-घर पानी पहुंचा रही है, लेकिन पीपलढाना गांव के बदनसीबों को पानी ही नहीं मिल रहा। जिससे वे दैनिक कार्य भी नहीं कर पाते। इसलिए उन्होंने आज सड़क पर खाली बर्तन रखकर अपनी मांगें रखी है। उन्होंने जल संकट से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment