• नवील वर्मा, शाहपुर
बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे (NH) के बरेठा घाट पर शुक्रवार को एक और हादसा हो गया। महाराष्ट्र से राजस्थान जा रहे ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। इससे चावल की चूरी से भरा यह ट्रक पलट गया। ट्रक खाई में भरा जाता, लेकिन उससे पहले ही एक पेड़ से टकरा कर रुक गया। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो जाता। हादसे में ट्रक ड्राइवर घायल हो गया। उसे शाहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक आरजे-17/जीए-6496 में चावल की चूरी महाराष्ट्र से जयपुर ले जाई जा रही थी। नेशनल हाइवे के बरेठा घाट में ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। इससे ड्राइवर ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद ट्रक तेज रफ्तार से खाई की ओर जा रहा था। इसी बीच हाइवे से कुछ दूर एक पेड़ से ट्रक टकरा गया और पलट गया। देखें वीडियो…👇
हादसे में ट्रक का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं चावल की बोरियां भी बिखर गईं। इस हादसे में ट्रक चालक को कमर एवं पीठ में चोट लगी है। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में डायल हंड्रेड की मदद से पहुंचाया गया। उसका उपचार जारी है। गौरतलब है कि बरेठा घाट पर आए दिन हादसे होते रहते हैं।
Tragic Accident : बरेठा घाट में बाइक पर पलटा ट्रक, दबने से महिला की हुई मौत, मोटर साइकिल चालक गंभीर