Govansh taskari : हिंदू संगठनों ने गौवंश की तस्करी कर रही तीन पिकअप पकड़ी, उनमें भरे थे 16 मवेशी, बजरंग दल के फर्जी पदाधिकारी की शिकायत

• नवील वर्मा, शाहपुर
भौंरा के रामपुर भतौड़ी वन डिपो के पास अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बीती रात गौ तस्करों की 3 गाड़ियों को रोका गया। उनमें 16 मवेशी भरकर ले जाए जा रहे थे। उन्हें पुलिस को सौंपा है। जिसके बाद गोवंश को गोशाला पहुंचाया गया। पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है।

इसके साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से हर्षित और राजकुमार के विरुद्ध शिकायत भी की है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि हर्षित अपने आप को बजरंग दल का अध्यक्ष एवं राजकुमार पुलिसकर्मी बताकर गोवंश तस्करों से अवैध वसूली करते हैं। पैसा लेकर उनके द्वारा गोवंश तस्करी करने वाले वाहनों को निकाला जाता है। ऐसा करके वह हिंदू संगठनों को सामाजिक रूप से बदनाम कर रहा है।

यह भी पढ़ें…खाली कक्ष में चल रहा था पंखा और जल रहा था लाइट, छात्राओं ने प्रिंसिपल से ही वसूल लिया जुर्माना, नियम के उल्लंघन पर एक्शन

वातविकता यह है कि वह संगठन में किसी पद पर नहीं है। संगठन से उसका कोई लेना देना नहीं है। उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा ठोस कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रुप से पवन यादव, शुभम चौरे, विशाल मालवीय, विकास चौरे, संजय नामदेव, श्याम राठौर, विभाग अध्यक्ष जगबीर राजवंशी, अभिषेक यादव, अखिल पटेल, दिलीप सराठे, राहुल कहार व अजय वर्मा उपस्थित थे।

• यह खबर आपने पढ़ी लोकप्रिय समाचार वेबसाइट http://betulupdate.com पर…

यह भी पढ़ें… पावर कट की अब नहीं टेंशन, यह Inverter LED Bulb बिजली जाने के 4 घंटे बाद तक देता रहेगा रोशनी, चार्ज करने का भी झंझट नहीं

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment