बच्‍चा है दिल के रोग से पीड़ित तो ना करें चिंता! मुफ्त मिलेगा उपचार, मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना का इस तरह लें फायदा-Mukhyamantri Bal Hriday Upchar Yojana

Mukhyamantri Bal Hriday Upchar Yojana: अक्सर देखने में आता हैं कि जन्म से ही कुछ बच्चों में दिल ह्रदय से जुड़ी समस्याएं होती है और इनके माता-पिता बच्चों के उपचार के लिए काफी परेशान होते रहते हैं। इन बच्चों के उपचार के लिए मप्र सरकार मुफ्त इलाज उपलब्ध कराती है और इस पर खर्च होने वाली सारी राशि स्वयं वहन करती है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना (Mukhyamantri Bal Hriday Upchar Yojana) के बारे में हम आपको सारी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। यहां बताया जाएगा कि किस तरह आप योजना का लाभ ले सकते हैं और बच्चों का उपचार करा सकते है।

कौन होते है इस योजना में पात्र | Mukhyamantri Bal Hriday Upchar Yojana

Mukhyamantri Bal Hriday Upchar Yojana: बाल हृदय उपचार योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश के कुछ अस्पताल चिन्हित किए गए हैं। जिनमें जन्मजात हृदय रोगों से ग्रसित बच्चों का योजना के तहत मुफ्त में इलाज किया जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए 0 से 15 वर्ष के बच्चों वाले परिवारों को शामिल किया गया है। वहीं जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजार रहे हों वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं। ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे पंजीबद्ध नहीं हैं और वह अपना इलाज नहीं कर पाते हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना के तहत उपचार हेतु प्रति प्रकरण एक लाख रुपए तक की राशि प्रदान की जाती है जिससे विभिन्न हृदय रोगों से ग्रस्त बच्चे का मुफ्त में इलाज हो सके।

इतनी मिलती है उपचार के लिए राशि |

Mukhyamantri Bal Hriday Upchar Yojana

Mukhyamantri Bal Hriday Upchar Yojana: मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत हृदय रोग से पीडि़त बच्‍चों के के लिए चिन्हित बीमारियों के आधार पर राशि दी जाती है। योजना में वेंट्रीकुलर सेप्टल डिफेक्ट के लिए 90 हजार, एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट के लिए 80 हजार, टेट्रोलाजी आफ फैलोट के लिए 1 लाख, पेटेंट डक्ट्स एट्रियोसिस के लिए 65 हजार, पल्मोनरी एस्टेनोसिस के लिए 1 लाख रुपए, रह्यमेटिक हार्ट डिसीस उपचार के लिए 1 लाख रुपए और कोआर्कटेशन ऑफ एओरटा के लिए 1 लाख रुपए तक दिए जाते हैं। मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना से जहां हृदय रोग से ग्रसित बच्चों को उपचार में सुविधा मिलती है तो वहीं उन्हें एक नया जीवन भी मिल जाता है।

मप्र के इन अस्‍पतालोंं में मिलेगा उपचार 

Mukhyamantri Bal Hriday Upchar Yojana Hospital List: बाल हृदय उपचार योजना हेतु प्रदेश में जो अस्पताल चिन्हित हैं उनमें मेडिकल कॉलेज हास्पिटल हमीदिया भोपाल, भंडारी हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंट इंदौर, भोपाल मेमोरियल एण्ड रिसर्च सेंटर भोपाल, सीएचएल अपोलो अस्पताल इंदौर, सीएचलएल अपोलो मेडिकल सेंटर उज्जैन, चिरायु कार्डियक सेंटर भोपाल, चिरायु मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल भोपाल, गोकुलदास हार्ट हास्पिटल इंदौर, विशेष डायग्नोस्टिक हास्पिटल इंदौर, चौईथराम हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर इंदौर, ग्रेटर कैलाश हास्पिटल इंदौर, राजश्री हास्पिटल इंदौर, सिनर्जी हास्पिटल इंदौर तथा एलबीएस अस्पताल भोपाल शामिल हैं।

Chief Minister Child Heart Treatment Scheme in Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना - GovInfo.me

इस तरह करें मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के लिए आवेदन कैसे करें

How to Apply For Mukhyamantri Bal Hriday Upchar Yojana

  • बाल हृदय उपचार योजना के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश राज्य लोक सेवा अभिकरण के ऑफिशियल वेबसाइट http://mpedistrict.gov.in/MPL/Home.aspx पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद “एम.पी. लोक सेवा गारंटी पोर्टल” पर क्लिक करना होगा या सीधा इस लिंक http://mpedistrict.gov.in/MPL/index.aspx पर जाए। अधिक जानकारी एवं सेवा प्राप्त करने के लिए लोकसेवा केंद्र पर संपर्क करे अथवा लॉग-इन कर ऑनलाइन आवेदन करें|
  • इसके लिए वेबसाइट के ऊपर के दाएं भाग में “नागरिक पंजीयन” लिंक पर क्लिक करें या सीधा इस लिंक http://mpedistrict.gov.in/MPL/CitizenRegistration.aspx पर क्लिक करें
  • ऑनलाइन पंजीकरण के बाद आवेदन को लॉगिन करना होगा, जिसके लिए एम.पी. लोक सेवा गारंटी पोर्टल पर “Login” लिंक पर क्लिक करना होगा या सीधा इस लिंक http://mpedistrict.gov.in/MPL/Login.aspx पर क्लिक करें:-
  • इस पेज पर ईमेल / मोबाइल नंबर / यूजर आईडी, पासवर्ड भरके लॉगिन करें जिसके बाद मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  • एमपी मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना 2022 योजना के लिए पंजीकरण / आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भर कर “जमा करें” बटन पर क्लिक कर दें या ‘Print Form’ कर लें।

इसके पश्चात फार्म को संबंधित कार्यालय में जाकर जमा करा दें। जबकि महत्वपूर्ण दस्तावेजों में बच्चे का आधार कार्ड व परिवार का राशन कार्ड अनिवार्य किया गया है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News