बैतूल। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। पूरे वर्ष भर प्रत्येक प्रदेश, जिलों और विकासखंडों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। आजादी के इसी अमृत महोत्सव को लेकर बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा हर्सोल्लास के साथ रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीनिवास वर्मा, प्रोजेक्ट हेड मधुसूदन राव, तथा एनएचएआई के योगेंद्र द्विवेदी, मैनेजर कैलाश बडौदे सहित कम्पनी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कम्पनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ग्राम गढ़ा से होकर गुजर रहे हाइवे फोरलेन के मध्य विभिन्न प्रजातियों के लगभग 780 पौधों का रोपण किया। यह पौधे आने वाले समय में पर्यावरण के हित में तो सहायक सिद्ध होंगे ही, साथ ही हाईवे की सुंदरता भी बढ़ेगी। गौरतलब है कि बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बैतूल से इंदौर नेशनल हाइवे 59-ए फोरलेन का निर्माण कार्य किया जा रहा है।