अंधाधुंध बिजली कटौती के विरोध में युवक कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, प्रशासन ने की वाटर केनन से पानी की बौछार,  बैतूल में 19 को धरना प्रदर्शन

• अंकित सूर्यवंशी, आमला
बैतूल जिले के आमला ब्लॉक में लगातार बिजली कटौती हो रही है। वहीं बिजली बिल भी मनमाने आ रहे हैं। इसके विरोध में बुधवार को युवक कांग्रेस द्वारा तहसील कार्यालय से बिजली कार्यालय तक पैदल रैली निकाली गई। जहां बिजली कंपनी के कनिष्ठ यंत्री को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। युवक कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष प्रदीप कोकाटे के नेतृत्व में युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत हुड़े एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इधर बैतूल में कांग्रेस द्वारा 19 मई को  विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।

युवक कांग्रेस कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पर एकत्र होकर मेन मार्केट से जनपद चौक होते हुए बिजली कार्यालय पहुंचे। युवक कांग्रेस ने इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं ऊर्जा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवक कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष प्रदीप कोकाटे ने कहा कि प्रदेश की निकम्मी सरकार किसानों और आम जनता के साथ छलावा कर रही है।

जहाँ ग्रामीण क्षेत्रों में 8 से 10 घण्टे बिजली देने का प्रावधान है। वहां किसानों को मुश्किल से 4 घण्टे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। क्षेत्र के किसान अपनी फसलों पर ही निर्भर रहते हैं। लेकिन पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्षेत्र का गरीब किसान और गरीब होता जा रहा है। जहाँ एक ओर सरकार द्वारा किसानों को बिजली नहीं दी जा रही है। तो वहीं किसानों को ऋण भरने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जिसके कारण क्षेत्र के किसान आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं।

युवक कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा है कि ब्लाक में विगत 3 माह से लगातार बिजली कटौती की जा रही है। आमजन को अधिक बिजली बिल थमाए जा रहे हैं। क्षेत्र में अधिकतर किसान है जो कि सिर्फ खेती पर ही निर्भर हैं। लेकिन बिजली विभाग द्वारा प्रदेश की शिवराज सरकार के इशारे पर क्षेत्र के किसानों की बिजली कटौती एवं अधिक बिजली बिल देकर प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र की आम जनता और किसान काफी परेशान हैं। युवक कांग्रेस ने मांग की है कि आमला ब्लॉक में बढ़े हुए बिजली बिल माफ कर क्षेत्र में हो रही अघोषित कटौती बंद कर आमजन को राहत प्रदान की जाएं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवक कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष यशवंत हुड़े, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज देशमुख, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मनोज मालवे, जिला कांग्रेस मंत्री वीरेंद्र बर्थे, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष छन्नू बेले, पूर्व नपा उपाध्यक्ष शाबिर शाह, सेवादल विधानसभा प्रभारी जितेंद्र शर्मा, सेवादल अध्यक्ष शहर शेख आबिद, सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र परमार, किसान कांग्रेस अध्यक्ष रविकांत उघड़े, शिवा यादव, धन्ना यादव, युवक कांग्रेस बोरदेही ब्लाक अध्यक्ष सुभम साहू, मोंटू सोनी, सन्नी मंडल, सहित आधा सैकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वाटर केनन का किया गया प्रयोग

युवक कांग्रेस द्वारा आज के प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली कार्यालय के सामने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का पुतला दहन करने की कोशिश की। पुतला दहन ना हो सके इसके लिए प्रशासन को वाटर कैनन का सहारा लेना पड़ा। युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर बिजली कार्यालय के सामने एवं जनपद चौक पर जमकर वाटर कैनन चलाया गया। देखें वीडियो…👇

बैतूल में बिजली कटौती, महंगाई एवं पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर कांग्रेस का विशाल धरना प्रदर्शन 19 को

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बैतूल विधायक निलय डागा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, प्रदेश सचिव समीर खान, पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष नारायण राव धोटे के नेतृत्व में 19 मई 2022 दिन गुरूवार को सुबह 11 बजे से लल्ली चौक बैतूल में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यह धरना प्रदर्शन ग्रामीण क्षेत्रों में अंधाधुंध बिजली कटौती, पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाद्यान्न सामग्री की दरों में बढ़ोत्तरी, प्रदेश में पिछड़ा वर्ग आरक्षण खत्म करने एवं अन्य क्षेत्रीय ज्वलंत समस्याओं को लेकर किया गया है। मोनू बड़ोनिया, तरुण कालभोर, गौरव खातरकर, आकाश भाटिया, मिथिलेश राजपूत ने सभी कांग्रेसजनों एवं महँगाई से पीड़ित जनों से अनुरोध किया है कि समयानुसार उपस्थित रह कर प्रदर्शन को सफल बनाएं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment