Chunav ka bahishkar : पहुंच मार्ग का नहीं हुआ निर्माण, पोहर के ग्रामीणों ने किया चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

 

• विजय सावरकर, मुलताई
बैतूल जिले के प्रभातपट्‌टन में शुक्रवार को तीसरे चरण के तहत मतदान होना है। इस बीच ब्लॉक के ग्राम पोहर के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। लंबे समय से मांग करने के बावजूद यहां पहुंच मार्ग तक नहीं बन पाया है। इसी के चलते ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव पहुंच मार्ग निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गांव पहुंच मार्ग सहित अन्य समस्याओं का भी यहां अंबार लगा है। यही वजह है कि चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

ग्रामीण मुन्ना चौरे, रूपलाल झपाटे सहित अन्य ने बताया पूर्व में एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर ग्रामीणों की मांगों से अवगत कराया गया था। इसके बाद भी ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने बताया मुख्य मार्ग से गांव की दूरी 3 किमी है। मार्ग कच्चा होने से आवाजाही में दिक्कत होती है। बारिश में मार्ग पर कीचड़ हो जाता है।

यह भी पढ़ें… Chunav me farjiwada : जो नहीं थे मौजूद, उनका भी डल गया वोट, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, चुनाव निरस्त करने की मांग

मुख्य मार्ग से गांव तक डामरीकृत सड़क बनाने, ग्राम पोहर को सहनगांव पंचायत से हटाकर हिवरखेड़ पंचायत में जोड़ने, अंभोरा नदी पर पुल निर्माण करने की मांग की जा रही है। मांगों पर कोई विचार नहीं होने की स्थिति में चुनाव में मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें… Viral video : जब सांसद डीडी उइके को करना पड़ा असहज स्थिति का सामना, चुनाव प्रचार के दौरान युवाओं ने दागे तीखे सवाल

चुनाव का बहिष्कार की सूचना मिलते ही रिटर्निंग अधिकारी वीरेंद्र उइके और सहायक रिटर्निग अधिकारी अनंत चौधरी गांव पहुंचे। रिटर्निंग अधिकारी उइके ने बताया ग्रामीणों से चर्चा की गई, लेकिन बहिष्कार के संबंध में किसी ने कुछ नहीं बताया है।

यह भी पढ़ें… Panchayat Chunav : चुनाव बहिष्कार की जिद पर अड़े थे ग्रामीण, अफसरों की समझाइश के बाद बमुश्किल माने; जिले में अभी तक इतना मतदान

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment