बैतूल के थाना चिचोली अंतर्गत ग्राम वीरपुर में बस स्टैंड पर पैदल चल रही महिला को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे वृद्ध महिला के सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी देते हुए 108 एम्बुलेंस सेवा के योगेश पवार ने बताया कि मामले की जानकारी लगते ही 108 मौके पर पहुंची और घायल वृद्धा को चिचोली स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया।
गंभीर अवस्था होने पर 108 की मदद से जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। घायल वृद्धा को बैतूल लाया जा रहा है।