supplementary exam : चुनावों के चलते 10 वीं और 12 की पूरक परीक्षा में आंशिक बदलाव, कुछ विषयों की परीक्षा की तारीख बदली, यहां देखें विस्तृत जानकारी

By
Last updated:

supplementary exam : मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षा में आंशिक संशोधन किया गया है। मंडल के सचिव द्वारा संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस संबंध में जारी सूचना में कहा गया है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश भोपाल की वर्ष 2022 की हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी/हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा के पूरक परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम पूर्व में जारी किया गया है।

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 हेतु समय- अनुसूची (कार्यक्रम) जारी किया गया हैं। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम एवं तिथियों को दृष्टिगत रखते हुये मण्डल द्वारा आयोजित पूरक परीक्षा की परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है।

समस्त मान्यता/सम्बद्धता प्राप्त संस्था प्राचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि समस्त पूरक प्राप्त छात्रों को संशोधित पूरक परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी से अवगत कराना सुनिश्चित करें। संशोधित पूरक परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाईट http://www.mpbse.nic.in पर भी देखे जा सकते हैं।

मंडल द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 12वीं के सभी विषयों की पूरक परीक्षाएं परीक्षा 20 जून को होगी। इसी तरह 10वीं की परीक्षा 21 जून से शुरू होकर 1 जुलाई तक चलेंगी। हायर सेकेंडरी व्यावसायिक (द्वितीय अवसर) पूरक परीक्षा 21 से 30 जून तक होगी। परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होंगी।

कक्षा 10वीं का 24 जून को सामाजिक विज्ञान का पेपर होना था, लेकिन बदलाव करते हुए इसे 29 जून कर दिया गया है। वहीं 25 जून को होने वाला विज्ञान का पेपर अब एक जुलाई को होगा। 28 व 29 को होने वाली संस्कृत, मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी भाषा का पेपर 23 जून को होगा। सभी परीक्षाएं सुबह 9 से 12 बजे के बीच निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी।

यह भी देखें… 12 वीं के बाद कर सकते हैं 3 और 6 माह के कई जॉब ओरिएंटेड सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज, DAVV में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया, 10 जून तक कर सकते हैं आवेदन

जिला स्तर पर पहुंची मार्कशीट

इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा की अंकसूचियां जिला स्तर पर सभी समन्वय संस्थाओं को सौंपी जा चुकी हैं। सभी संस्था प्राचार्य अपने-अपने संस्थान की अंकसूचियां निर्धारित समन्वय संस्थान से प्राप्त कर विद्यार्थियों को वितरित कर सकते हैं।

यह भी देखें… Talent : कभी मुंबई की सड़कों पर बेचती थी फूल… जेएनयू से होते हुए तय किया अमेरिकी विश्वविद्यालय तक का सफर

डीएलएड परीक्षा के लिए 15 तक online जमा होंगे फॉर्म

डीएलएड (द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम) प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष-2022 की मुख्य परीक्षा के परीक्षार्थी 8 से 15 जून तक नियत शुल्क के साथ आनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। संबंधित संस्थाएं नियत तिथि तक विद्यार्थियों के आनलाइन आवेदन-पत्र भर सकेंगी। इसके बाद अंतिम तिथि में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की जाएगी।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment