बैतूल। नवरात्र एवं गणेशोत्सव के बाद प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए व्यवस्था बनाने माचना नदी के हमलापुर पुल पर रखे स्टॉपर पुलिस ने अभी तक नहीं उठाए हैं। इससे नदी के किनारे रखे स्टॉपर अब आवारा तत्व नदी में फेंकने लगे हैं। पुल पर रखे 4 में से एक स्टॉपर आज नदी में औंधे मुंह पड़ा नजर आया है। बाकी 3 के भी यही हाल किए जा सकते हैं या वे गायब भी हो सकते हैं।
पुलिस और लोक निर्माण विभाग ने माचना नदी के हमलापुर पुल पर विसर्जन के लिए व्यवस्था बनाने बैरिकेड्स और स्टॉपर लगाए थे। विसर्जन के बाद लोक निर्माण विभाग ने तो अपने बैरिकेड उठा कर ले जा लिए हैं, लेकिन पुलिस विभाग के स्टॉपर अभी भी पुल पर ही पड़े हैं। अभी तक यह किनारे पर रखे हुए थे, लेकिन अब इनकी दुर्दशा होना शुरू हो गई है। एक स्टॉपर को किसी आवारा तत्व ने नदी में फेंक दिया है। फिलहाल 3 स्टॉपर किनारे पर रखे हैं, लेकिन जल्द ही इनके भी यही हाल हो सकते हैं। इतना ही नहीं लावारिस हालत में पड़े इन स्टॉपर को यहां से गायब भी किया जा सकता है। जागरूक नागरिक कृष्णा सोनारे और मिथलेश सिंह ने पुलिस से जल्द इन स्टॉपर को यहां से उठाने की अपील की है ताकि इनकी इस तरह दुर्दशा ना हो और भविष्य में भी काम आते रहे।