मुलताई : दिग्गजों के अरमानों पर फिरा पानी, जहां कर रहे थे पुरुष उम्मीदवार चुनाव लड़ने की तैयारी वे हो गईं महिलाओं के लिए आरक्षित

  • विजय सावरकर, मुलताई
    ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के चुनाव के लिए हुए आरक्षण के बाद कई ग्राम पंचायतों में दिग्गजों के अरमानों पर पानी फिर गया है। कहीं सरपंच पद एससी-एसटी वर्ग के लिए तो कहीं महिलाओं के लिए पद आरक्षित होने से पुरुष दावेदार चुनाव मैदान से ही बाहर हो गए हैं।

    मुलताई तहसील कार्यालय परिसर में एसडीएम राजनंदिनी शर्मा, तहसीलदार सुधीर जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीष शेंडे की उपस्थिति में मुलताई जनपद पंचायत क्षेत्र की 69 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न हुई। आरक्षण की प्रक्रिया के बाद कुछ इस तरह की स्थिति जनपद क्षेत्र में बनी है।

    एससी वर्ग के लिए आरक्षित पंचायतें

    उभारिया, एनस, खैरवानी के अलावा इसी वर्ग की महिला के लिए निरगुड, चन्दोरा खुर्द, लिहदा, जामगांव पंचायत।

    एसटी वर्ग के लिए आरक्षित पंचायतें

    बरखेड, महतपुर, चिखलीकला, निमनवाड़ा, करपा,सिपावा के अलावा इसी वर्ग की महिलाओं के लिए दतोरा, पोहर, खेड़ीकोर्ट, चौथिया, वलनी, मोही पंचायत।

    ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित पंचायतें

    साईंखेड़ा, सेमझिरा, भिलाई, परमंडल, खड़कबार, जाम, बांडियाखापा के अलावा इसी वर्ग की महिलाओं के लिए पौनी, बानूर, डिवटिया, टेमझिरा-ब, डहुआ, सावरी, भैंसादंड, जूनापानी पंचायत।

    अनारक्षित वर्ग के लिए आरक्षित पंचायतें

    साबड़ी, टेमझिरा-अ, गौला, मोहरखेड़ा, बोथिया, पिसाटा, सांडिया, हेटी, सर्रा, खतेड़ाकला, बरई, परसठानी, रिधोरा, कपासिया,सेमरिया पांडरी, सरई, घाटपिपरिया के अलावा इसी वर्ग की महिलाओं के लिए कान्हाखापा, एनखेड़ा, सोनोरा, जमबाड़ी, जौलखेड़ा, कामथ, देवरी, माथनी, पारडसिंगा, बघौलीबुजुर्ग, मालेगाव, हथनापुर, पिपरिया, लेंदागोंदि, सोनेगांव, मयावाड़ी, दुनावा पंचायत।

    पंचायत चुनाव : वार्ड, सरपंच, जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष और जिपं सदस्यों का आरक्षण 25 को; अधिकारी नियुक्त, दिया प्रशिक्षण

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment