दुखद : स्टेशन पर पानी लेने उतरा था युवक, इसी बीच चल पड़ी ट्रेन, कटने से मौके पर ही दर्दनाक मौत

बैतूल। नागपुर से अपने गांव तेंदूखेड़ा जा रहे युवक को नहीं पता था कि चंद पलों में ही उसकी दर्दनाक मौत हो जाएगी। वह तो ट्रेन के बैतूल स्टेशन पर रुकने पर पानी लेने के लिए उतरा था। इसी बीच ट्रेन चल पड़ी। चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में वह गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे ट्रेन में कटने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा गुरुवार को बैतूल स्टेशन पर हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा गांव का दिनेश गेंदालाल पटेल (29) कल ट्रेन से अपने गांव जा रहा था। वह अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस में नागपुर स्टेशन से सवार हुआ था। बैतूल में ट्रेन के रुकने पर पानी लेने उतरा था। पानी लेकर वह ट्रेन में सवार हो पाता, उसके पहले ही ट्रेन चल पड़ी।

Death in accident : ढाबे पर भोजन करने के बाद सड़क पार कर रहे युवक को मारी बाइक ने टक्कर, नागपुर ले जाते समय मौत, दो गंभीर

इस पर वह चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। इस कोशिश में वह सफल नहीं हो पाया। उसका हाथ छूट गया और वह गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची। युवक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया।

एक और हादसा, एक और मौत : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, मासूम की मौत, दंपती गंभीर

उसके पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन शाम तक बैतूल पहुंचे। इधर शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जीआरपी द्वारा मर्ग कायम किया गया है।

Accident : जीप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत; पानी भरने गई किशोरी पांव फिसलने से कुएं में गिरी, डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment