theft in train : चलती ट्रेन से उड़ाए लैपटॉप और मोबाइल, बैतूल और आमला के बीच की घटना, जीआरपी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    बैतूल से आमला के बीच चलती ट्रेन से अज्ञात चोरों ने एक यात्री का लैपटॉप, दो मोबाइल, पासबुक और आयकर संबंधी कुछ दस्तावेज उड़ा दिए। यात्री ने इसकी शिकायत छिंदवाड़ा जीआरपी में दर्ज कराई है। घटना बैतूल से छिंदवाड़ा की ओर जा रही पातालकोट एक्सप्रेस में विगत दिनों घटी।

    शिकायतकर्ता आनंद पंडित ने बताया कि वे छिंदवाड़ा जिले में जनपद पंचायत चौरई में AAO के पद पर कार्यरत है। वे 21 अप्रैल को पातालकोट एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। इसी बीच बैतूल से आमला स्टेशन के बीच उनका एचपी कंपनी का लैपटॉप, 2 मोबाइल, आयकर रिटर्न के पेपर और एक पासबुक सेन्ट्रल बैंक चौरई की किसी ने चुरा ली है।

    thief arrested : ट्रेन में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सवा दो लाख के जेवर बरामद

    उन्होंने घटना की रिपोर्ट जीआरपी थाने में दर्ज कराई है। इसके साथ ही आम लोगों से भी अनुरोध किया है कि यदि किसी सज्जन को इस बारे में जानकारी मिले तो उनके मोबाइल नंबर 8109355587 या 9131153668 पर सूचना देने की कृपा करें।

    ट्रेनों में चोरी करने वाले आरोपी चढ़े जीआरपी के हत्थे

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment