बैतूल से आमला के बीच चलती ट्रेन से अज्ञात चोरों ने एक यात्री का लैपटॉप, दो मोबाइल, पासबुक और आयकर संबंधी कुछ दस्तावेज उड़ा दिए। यात्री ने इसकी शिकायत छिंदवाड़ा जीआरपी में दर्ज कराई है। घटना बैतूल से छिंदवाड़ा की ओर जा रही पातालकोट एक्सप्रेस में विगत दिनों घटी।
शिकायतकर्ता आनंद पंडित ने बताया कि वे छिंदवाड़ा जिले में जनपद पंचायत चौरई में AAO के पद पर कार्यरत है। वे 21 अप्रैल को पातालकोट एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। इसी बीच बैतूल से आमला स्टेशन के बीच उनका एचपी कंपनी का लैपटॉप, 2 मोबाइल, आयकर रिटर्न के पेपर और एक पासबुक सेन्ट्रल बैंक चौरई की किसी ने चुरा ली है।
thief arrested : ट्रेन में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सवा दो लाख के जेवर बरामद
उन्होंने घटना की रिपोर्ट जीआरपी थाने में दर्ज कराई है। इसके साथ ही आम लोगों से भी अनुरोध किया है कि यदि किसी सज्जन को इस बारे में जानकारी मिले तो उनके मोबाइल नंबर 8109355587 या 9131153668 पर सूचना देने की कृपा करें।