आमला पुलिस ने हनुमान मंदिर में हुई चोरी की घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से चोरी के 5 जोड़ी चांदी की आंखें, 1 मंगलसूत्र और नकद राशि भी जब्त कर ली है। मंदिर में हुई इस चोरी के कारण लोगों में खासा रोष था। हिन्दू संगठनों ने घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन भी किया था।
जानकारी के अनुसार 11 मार्च को रात्रि में हनुमान मंदिर के पीछे की खिड़की से अज्ञात चोर द्वारा मंदिर में जाकर दान पेटी में रखी 5 जोड़ी चांदी की आंखें व नगदी करीब 3000 रुपये तथा हनुमान मंदिर के पास में ही दुर्गा माता मंदिर से माता जी के गले से मंगलसूत्र, चांदी की आखें अज्ञात चोर द्वारा चोरी की गई थी। इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर लिए थाना आमला एवं थाना मुलताई की पृथक-पृथक पुलिस टीम गठित की गई थी।
पुलिस टीम द्वारा चोरी के संदेह के आधार पर करण पिता जगसिंह भादा (सिक्लीकर) निवासी पाण्ढुर्णा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी। जिसके द्वारा थाना आमला क्षेत्र में मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया गया। उससे चोरी का मशरूका 5 जोड़ चांदी की आंखें, 1 मंगलसूत्र, नकदी 2500 रुपये विधिवत् जप्त किये गये। तथा आरोपी करण द्वारा 500 रुपये खर्च करना बताया है।