पहले महिला पार्षद से सरेआम मारपीट, अब नगर परिषद अध्यक्ष से झूमाझटकी, अध्यक्ष के साथी की पिटाई

पहले महिला पार्षद से सरेआम मारपीट, अब नगर परिषद अध्यक्ष से झूमाझटकी, अध्यक्ष के साथी की पिटाई

▪️ नवील वर्मा, शाहपुर

नवगठित नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों के साथ फिलहाल सब कुछ ठीक होता नजर नहीं आ रहा है। एक दिन पहले रविवार को परिषद की एक महिला पार्षद से सरेआम मारपीट हो गई थी। इस पिटाई का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। वहीं आज सोमवार को नगर अध्यक्ष की कॉलर पकड़ कर झूमाझटकी किए जाने का मामला सामने आया है। यही नहीं अध्यक्ष के एक साथी की जमकर पिटाई भी होने की बात कही जा रही है। घटना के बाद अध्यक्ष के समर्थकों ने भी पिटाई कर दी। मामले में दोनों पक्षों पर काउंटर केस दर्ज किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि इस वीडियो में जिस महिला के साथ मारपीट हो रही है वे शाहपुर के वार्ड नंबर 3 की पार्षद नीतू पत्नी शक्ति गुप्ता हैं। पड़ोसियों से मकान निर्माण और गली को लेकर हुए विवाद के बाद उनके साथ मारपीट हुई है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ महिलाएं पार्षद को जमीन पर लिटाकर मारपीट कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर पार्षद के पक्ष से भी कुछ लोग दूसरे पक्ष के साथ मारपीट कर रहे हैं। बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस द्वारा दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है। यहां देखें मारपीट का वीडियो…

दूसरी ओर आज नगर परिषद अध्यक्ष के साथ झूमाझटकी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह 11 बजे शाहपुर नगर परिषद के अध्यक्ष रोहित विक्की नायक अपने साथी अनिल उइके के साथ स्टाफ क्वार्टर से नगर परिषद कार्यालय पैदल जा रहे थे। इसी दौरान अम्बेडकर प्रतिमा के पास कबाड़ी का कार्य करने वाला राम मोहन पटवा उनको मिला। श्री पटवा ने विक्की नायक से पूछा कि वार्डों में जो कार्य हो रहे हैं, वे किस तरह के होंगे और किसके अनुसार होंगे।

इस पर श्री नायक ने पटवा को बताया कि वार्डों के कार्य पार्षदों के अनुसार होंगे। श्री पटवा ने कहा कि वार्डों के कार्य वार्डवासियों के हिसाब से होना चाहिए। इसी बात को लेकर विवाद की स्थिति हो गई। श्री पटवा नाराज हो गए और उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष विक्की नायक की कॉलर पकड़ ली। इसके बाद झूमाझटकी होने लगी। विक्की नायक के साथी अनिल ने बीच बचाव की कोशिश की तो उसकी पिटाई कर दी गई।

इधर विक्की नायक के साथ विवाद और अनिल की पिटाई की जानकारी मिलने पर श्री नायक के समर्थक राममोहन पटवा के घर पहुंच गए और उनकी पिटाई कर दी। घटना के बाद दोनों पक्ष पुलिस थाने पहुंचे हंै। घटना की जानकारी मिलने पर प्रभारी एसडीओपी पल्लवी गौर भी शाहपुर पहुंच गई हैं। बताया जाता है कि इस मामले में भी दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया जा रहा है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News