पत्रकार पंकज सोनी पर षड्यंत्रपूर्वक हमले से खफा मीडियाकर्मी उतरे सड़क पर, कलेक्टर-एसपी को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

मध्यप्रदेश के बैतूल में महिलाओं द्वारा षड़यंत्रपूर्वक पत्रकार पर किए गए हमलें को लेकर पत्रकारों में आक्रोश है। सोमवार को घटना की जांच करने और कार्यवाही की मांग को लेकर उन्होंने कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस और एसपी सिमाला प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही जल्द कार्यवाही न होने पर धरना, प्रदर्शन और आंदोलन किए जाने की चेतावनी भी दी।

पत्रकारों ने शिकायत में बताया कि सांझवीर टाईम्स समाचार पत्र के संपादक पंकज सोनी पर उनके निवास में घुसकर कुछ महिलाओं एवं दो युवकों द्वारा घर से निकालकर सड़क पर लाकर मारपीट की गई। श्री सोनी पूर्व से ही अपने बाएं पैर में फै्रक्चर होने से स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। इस मारपीट में उनके फ्रैक्चर बाएं पैर में गंभीर पीड़ा बढ़ गई है। पत्रकारों की मांग है कि हमला करने वाली महिलाओं की जांच की जाएं एवं महिलाएं कहां काम करती है, क्या काम करती है, इन महिलाओं का किन लोगों से मेलजोल है, इनकी सीडीआर की जांच की जाएं। इसके साथ ही बैंक खातों की जांच हो।

मारपीट करने वाली महिलाओं का पंकज सोनी से पूर्व से कुछ लेन-देन या जान पहचान नहीं है। फिर उन्होंने उक्त घटना को अंजाम क्यों दिया? इनके इस कृत्य के पीछे षड़यंत्र में कौन शामिल हैं, किन लोगों ने महिलाओं को हमला करने के लिए उकसाया है, इसकी जांच होनी चाहिए। उक्त महिलाओं ने मारपीट कर श्री सोनी पर छेड़छाड़ के झूठे आरोप लगाकर झूठा शिकायती आवेदन दिया है। इनके विरूद्ध धारा 186/211 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएं।

साथ ही इनके साथ जो लोग महिला थाना साथ गए थे, उनका इस मामले में क्या रोल है, इन्हें भी धारा 120बी का सह अभियुक्त बनाया जाएं एवं अनावेदकों पर प्रकरण दर्ज किया जाएं। पत्रकारों ने कलेक्टर-एसपी से शिकायत में बताया कि इस मारपीट मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो पत्रकार धरना, प्रदर्शन एवं आदोलन के लिए मजबूर होंगे। मीडिया कर्मियों ने श्री सोनी पर हुए हमले को मीडिया पर प्रायोजित और सुयोजित हमला बताया है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की गई है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुनील द्विवेदी, नवनीत गर्ग, बलवंत धोटे, रामकिशोर पंवार, अनिल सिंह ठाकुर, विनय वर्मा, आनंद सोनी, इरशाद हिन्दूस्तानी, वामन पोटे, उत्तम मालवीय, लक्ष्मीनारायण साहू, रिशु नायडू, घनश्याम राठौर, अशोक मालवीय, सुनील पलेरिया, अरिवंद राठौर, सतीश पटने, अनिल वर्मा, विवेक जवाहर शुक्ला, सूर्यदीप त्रिवेदी, यशपाल साहू, रामा अतुलकर, अतिन खरे, धनराज नगदे, नितिन अग्रवाल, मुकेश गायकवाड़, मनोहर अग्रवाल, आशीष राठौर, राज मालवीय, वाजिद खान, अरूण सूर्यवंशी, गोलू पंवार, ज्ञानदेव लोखंडे, कालिदास चौरासे, नवीन गौतम, योगेश गुप्ता, प्रमेश राजपूत, सुनील अतुलकर, अशोक झरबड़े, मफ्फू खान, संतोष लिखितकर, धनराज नगदे, राज कवड़कर, दुर्गा प्रसाद (गोलू) जौंजारे, विकास सोनी, सचिन पात्रिकर, नवील वर्मा सहित अन्य पत्रकार बड़ी संख्या में मौजूद थे।

स्वर्णकार समाज ने भी एसपी को सौंपा ज्ञापन

मालवीय स्वर्णकार समाज ने भी वरिष्ठ पत्रकार पंकज सोनी पर महिलाओं द्वारा किए गए सुनियोजित हमले को लेकर एसपी सिमाला प्रसाद को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया कि बैतूल मुख्यालय से प्रकाशित हिन्दी दैनिक सांझवीर टाईम्स के संपादक पंकज सोनी स्वर्णकार समाज के सक्रिय सदस्य हैं। सामाजिक गतिविधियों में उनका काफी योगदान है। विगत 29 अक्टूबर को वे अपने घर शंकर वार्ड से सिविल लाईन स्थित प्रधान कार्यालय आ रहे थे।

इसी दौरान रैकी कर रही मुंह पर कपड़ा लगाए बैठी महिलाओं ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे उनका पैर फ्रैक्चर होने के साथ अंदरूनी चोट भी आई है। ज्ञापन में बताया कि उनके प्रधान कार्यालय सिविल लाईन में भी महिलाओं ने रैकी की। इसके बाद घर के पास षड़यंत्र रचकर हमला किया है। मोहल्ले के लोगों ने भी एक महिला को पकड़कर गंज पुलिस को सौंपा था, लेकिन अब तक षड़यंत्र के पीछे किसका हाथ है, यह पता नहीं चल पाया है। इससे समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सभी ने एसपी से आग्रह किया है कि पत्रकार पंकज सोनी पर हमला करने वाली महिलाओं के अलावा इस षड़यंत्र से जुड़े लोगों का पर्दाफाश किया जाएं।

ज्ञापन सौंपने वालों में मालवीय स्वर्णकार समाज के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष संजय सोनी, वरिष्ठ जेपी सोनी, सीसी सोनी, आतीष सोनी, तरूण सोनी, संजय सोनी, खगेन्द्र सोनी, गणेश सोनी, विवेक सोनी, महेश सोनी, देवीराम सोनी, अजय सोनी, मनीष सोनी, अनिल सोनी, राज सोनी, गोलू सोनी, कमल सोनी, मंटू सोनी, अमित सोनी, डॉ. संतोष सोनी, जगदीश सोनी, सतीश पटने, यशपाल साहू, राजेश पाल समेत अन्य सामाजिक बंधु मौजूद रहे।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News