बैतूल जिले के मुलताई ब्लॉक की ग्राम पंचायत डिवटिया में नल जल योजना से आवासीय क्षेत्र में जलापूर्ति की जा रही है। ग्राम पंचायत ने नलों से जल प्रदाय किए जाने के एवज में प्रतिमाह बिल वसूली की जिम्मेदारी ग्राम के गौरी स्व सहायता समूह की सौंपी है। समूह की महिला सदस्य घर-घर पहुंच कर ग्रामीणों से नल का बिल की वसूलती है।
इसी तारतम्य में बीते 22 अप्रैल को गौरी स्व सहायता समूह की सदस्य आशा पति दिनेश खडसे सुबह 10 बजे ग्रामीण मुकेश पिता सेवाराम पवार के घर पर बिल वसूलने गई थी। मुकेश पर बीते जनवरी माह से बिल बकाया था। आशा खडसे ने बकाया बिल जमा करने के लिए कहा तो मुकेश की पत्नी कंचू पवार ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए विवाद किया।
उसी दौरान मुकेश भी आ गया और उसने भी अपशब्दों का प्रयोग करते हुए नल जल योजना का वाल्व तोड़ दिया। आशा खडसे ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कंचू पवार ने उसके साथ मारपीट की। जिससे उसके हाथ में चोट आई। पुलिस ने आशा खडसे की रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश पिता सेवाराम पवार और उसकी पत्नी कंचू पवार के खिलाफ धारा 294, 323, 506 और 34 के तहत केस दर्ज किया है।