अन्य युवक के साथ जाकर पति को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को सारणी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ धारा 306, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आत्महत्या करने वाले युवक ने फेसबुक लाइव पर आकर अपनी आपबीती और दर्द सुनाया था। इसके बाद फांसी लगाई थी। मामला सारणी थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें… फेसबुक लाइव पर आकर बताई पत्नी की बेवफाई और फिर झूल गया फांसी पर
पुलिस ने बताया कि 12 दिसंबर को मृतक दीपक पिता राधेश्याम दास (32) निवासी टट्टा कॉलोनी शोभापुर निवासी ने पत्नी शिवानी दास एवं उसके प्रेमी शुभम महेरा की प्रताड़ना से तंग आकर कालीमाई सतपुड़ा तौल कांटा के पीछे के जंगल में फासी के फंदे में लटकर आत्महत्या कर ली थी। इस पर पुलिस चौकी पाथाखेड़ा में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
यह भी पढ़ें… सनसनीखेज मामला: प्रेमी जोड़े ने खाया जहरीला पदार्थ, युवक की मौत
जांच के बाद थाना सारणी में धारा 306, 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने आरोपी शुभम महेरा पिता रामदास महेरा (22) निवासी ग्राम सतनारा, थाना रेहटी, जिला सिहोर एवं शिवानी पत्नी स्वर्गीय दीपक दास (23) निवासी टट्टा कॉलोनी शोभापुर थाना सारणी को गिरफ्तार कर न्यायालय बैतूल में पेश किया है।
यह भी पढ़ें… जहर पीने वाली युवती की भी मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम