‘पतलून : एक अधूरा सपना’ नाटक की प्रस्तुति आज और कल, स्थानीय कलाकार दिखाएंगे अपनी कलाकारी का हुनर

▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल
कोशिश ग्रुप सोशल कल्चर वेलफेयर सोसायटी द्वारा 13 और 14 अगस्त को जिला मुख्यालय बैतूल के केसर बाग में ‘पतलून : एक अधूरा सपना’ नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। संयोजक अमित कसेरा और राजू महाले ने बताया कि शाम 7.30 बजे से ‘पतलून : एक अधूरा सपना’ नाटक का मंचन एक घंटा 10 मिनट का रहेगा।

‘पतलून : एक अधूरा सपना’ (‘Trousers: An Unfinished Dream’) नाटक (play) के लेखक मनीष जोशी बिस्मिल, और निर्देशक शिरीष कुमार सोनी है। रंगकर्मी सतीश साहू ने सभी कलाप्रेमियों से आग्रह किया है कि वे इस नाटक को जरूर देखें। वह इसलिए भी क्योंकि पिछले लंबे समय से बैतूल में जिस भी तरह की रंगमंच की विधा प्रस्तुत की गई है वह एकांकी नाटक के रूप में प्रस्तुत की गई है।

कई सालों बाद एक फुल लेंथ ड्रामा (full length drama) बैतूल के दर्शकों के लिए बैतूल के ही स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। हालांकि विगत कुछ वर्षों में इस तरह के आयोजन हुए हैं, लेकिन उनमें अधिकांश तौर पर जिले के बाहर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई है। बैतूल के स्थानीय कलाकारों का उत्साहवर्धन और उनकी हौसला अफजाई के लिए यह नाटक अवश्य देखें।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment