पटाखों का जखीरा जब्त, गोदाम संचालक पर प्रकरण दर्ज

By
Last updated:

  • उत्तम मालवीय (9425003881)
    बैतूल।
    आमला शहर के पीर मंजिल क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखों का भंडार करके रखा गया था। वहीं से इनकी बिक्री भी की जा रही थी। रहवासी क्षेत्र में हो रहे इस कारोबार की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर पटाखे और फुलझड़ियों को जब्त कर लिया है।

    टीआई संतोष पंद्रे ने बताया कि दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शहर में आवश्यक सुरक्षा और सतर्कता के मद्देनजर लगातार चैकिंग की जा रही है। आज सूचना मिली थी कि रहवासी क्षेत्र पीर मंजिल में इब्राहिम पिता शब्बीर हुसैन (35) निवासी मंगल भवन आमला ने अवैध रूप से स्वयं के गोडाउन मे पटाखों एवं फुलझड़ियों को भण्डार करके रखा है तथा वहीं से विक्रय भी कर रहा है। इससे क्षेत्र में कोई दुर्घटना भी हो सकती है। सूचना पर इब्राहिम के गोडाउन को गवाहों के समक्ष चैक किया गया। इसमें अवैध रूप से विभिन्न प्रकार के पटाखे एवं फुलझड़ियां करीब 100 किलोग्राम माल अवैध रूप से रखा होना पाया गया। वैध अनुमति के संबंध में पूछताछ करने पर कोई लाइसेंस का नहीं होना उसने बताया। आरोपी इब्राहिम का यह कृत्य अपराध धारा 285 भादंवि एवं 5/9 विस्फोटक अधिनियम के तहत पाया जाने से विधिवत गोडाउन में रखे फटाखे एवं फूलझड़ियां जब्त कर सुरक्षित खानापुर में बाबूलाल के गोडाउन में रखवाए गए। आरोपी इब्राहिम को नोटिस दिया गया है। आरोपी इब्राहिम के खिलाफ धारा 285 भादंवि एवं 5/9 विस्फोटक अधिनियम के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया है। कार्यवाही में उप निरीक्षक नितिन उइके, सहायक उप निरीक्षक आरएस रघुवंशी, प्रधान आरक्षक सुनील राठौर, आरक्षक अरविंद, नितेश, रोहित की भूमिका रही।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment