नेशनल हाईवे पर स्कूली बच्चों से भरी जीप पलटी, 15 बच्चे हुए घायल, परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर मचाया हंगामा; छिंदवाड़ा में बस पलटी

School Van and Bus accident

▪️ नवील वर्मा, शाहपुर

School Van Accident: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक निजी स्कूल के बच्चों से भरी जीप नागपुर-भोपाल नेशनल हाईवे पर पलट गई। हादसे के समय जीप में करीब 30 बच्चे बैठे थे। जिनमें से 15 घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर पालक अस्पताल पहुंचे और उन्होंने जमकर हंगामा मचाया। यह हादसा शाहपुर के निशाना डैम के पास हुआ। उधर पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा में एक बस खाई में पलट गई। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुर के गुड शेफर्ड स्कूल की जीप क्रमांक MP-28/BD-0172 शनिवार दोपहर में स्कूल की छुट्टी के बाद 30 बच्चों को लेकर भयावाड़ी और देशावाड़ी छोड़ने जा रही थी। दोपहर 1 बजे के लगभग निशाना डैम के पास चालक बच्चों को इधर-उधर सीट पर बैठाने का प्रयास कर रहा था। जिससे जीप अनियंत्रित होकर पलट गई।

तेज रफ्तार में होने से जीप पलटने के बाद बरेठा की ओर आ रही जीप का मुंह शाहपुर की ओर हो गया। साथ ही चारों पहिए भी ऊपर हो गए। हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने जब नजारा देखा तो घायल बच्चों को जीप से निकाल अपने-अपने वाहनों से शाहपुर अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया। बताया जाता है कि इस वाहन का परमिट कर्मिशयल नहीं होने के बावजूद भी वाहन का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था। इससे परिवहन विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

यह बच्चे हुए जीप हादसे में घायल

इस दुर्घटना में जय, विकास मलैय्या, मोक्षिता वर्मा, आर्यन वर्मा, कुबेर वर्मा, दीपांशी चौरे, वंश चौरे, अंश चौरे, पुष्पांजलि चौरे सहित अन्य कई बच्चे घायल हुए हैं। इस हादसे की सूचना मिलने पर शाहपुर थाना प्र्रभारी शिवनारायण मुकाती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और बच्चों का हालचाल लिया है।

उन्होंने कहा कि पहली प्राथमिकता बच्चों का समुचित उपचार करवाना है। उसके बाद इस मामले में चालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

 

छिंदवाड़ा जिले में खाई में पलटी बस 

उधर सौंसर-पांढुर्ना मार्ग पर एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में 13 यात्रियों के घायल होने की खबर है। इनमें से तीन को गंभीर चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया है। तेज रफ्तार बस मोहगांव के समीप सड़क से उतरते हुए नीचे गड्ढे में जा घुसी तथा पेड़ से टकरा गई थी।

घटना स्थल से मोहगांव थाना नजदीक होने से तत्काल मोहगांव पुलिस टीम तथा 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सौंसर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। 

मोहगांव थाना में पदस्थ एसआइ हल्के सिंह अहिरवार ने बताया कि सुबह लगभग 9 बजे सौंसर से पांढुर्ना मार्ग पर नीलकमल बस यात्री लेकर सौंसर की ओर आ रही थी।

मोहगांव के आगे अचानक स्टेयरिंग फेल होने से बस सड़क से नीचे उतर गई तथा पेड़ से टकराते हुए पलट गई। इससे बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए। जिन्हें सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। तीन यात्रियों को गंभीर चोट आई है जिन्हें उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया है। दो स्कूली बच्चे भी इस दुर्घटना में घायल हुए हैं। मोहगांव पुलिस ने घायलों का प्राथमिक उपचार कराया तथा उनके बयान दर्ज किए। वहीं पुलिस ने बस हादसे के बाद जांच शुरू कर दी है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News