नेशनल हाईवे पर पलटा 407 वाहन: दस लोग घायल, पांच बैतूल रेफर

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर हादसों का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। रविवार सुबह इस हाईवे पर एक और हादसा हो गया। चिचोली से चीरापाटला जा रहा एक 407 वाहन हर्रावाड़ी के पास पलट गया। इससे वाहन में बैठे करीब 10 लोग घायल हो गए। इनमें से अधिक गंभीर 5-6 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया है।

    ट्रक से टकराई बाइक: एक की मौत, दो घायल

    प्राप्त जानकारी के अनुसार आज चीरापाटला में साप्ताहिक बाजार लगता है। इसमें दुकानें लगाने के लिए चिचोली के कुछ व्यापारी भी एक 407 वाहन में सामान ले कर जा रहे थे। वे चिचोली से 4 किलोमीटर दूर हर्रावाड़ी के पास ही पहुंचे थे कि हादसे का शिकार हो गए। बताया जाता है कि 407 वाहन ने एक वाहन को ओवरटेक किया और इसी बीच सामने से एक ट्रक आ गया। इससे चालक ने 407 वाहन से नियंत्रण खो दिया और 407 वाहन पलट गया। इससे उसमें बैठे 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल 5-6 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया है।

    हादसा: छत की पुटिंग कर रहा युवक पहली मंजिल से गिरा

    हादसे में यह लोग हुए घायल
    इस हादसे में इरफान पिता रसीद खान, अमीन खान, कादीर खान, गोलू मुन्ना, आदिल खान, सदराम, अर्जुन जुगलाल, नारायण शिवदयाल, अक्षय इवने घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment